• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

टीकाकरण अभियानः पहली डोज सुमन श्रीवास्तव को

Posted on: Sun, 17, Jan 2021 8:25 AM (IST)
टीकाकरण अभियानः पहली डोज सुमन श्रीवास्तव को

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) कोरोना का दंश झेल रहे देशवासियों के लिये आज खुशी का दिन है, क्योंकि कोरोना को मात देने के उद्देश्य से पूरे देश में टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो गया है, इसी क्रम में अयोध्या जनपद के 6 सेंटरों पर स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। शनिवार को मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व मुख्य चिकित्साधिकारी की निगरानी जिला महिला व पुरूष चिकित्सालय में टीकाकरण के महाअभियान का शुभारंभ किया गया। जिला महिला चिकित्सालय पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया और कर्मचारियों को कोविड-19 के अनुपालन के दिशा निर्देश दिये इसी के साथ उन्होंने परिसर में लगायी गयी एलईडी पर चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना, उसके बाद टीकाकरण की शुरुआत करायी।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि शनिवार से शुरू हुये महा टीकाकरण अभियान के तहत जनपद में बने 6 वैक्सीनेशन सेंटरों, जिसमें जिला चिकित्सालय अलावा जिला महिला चिकित्सालय, राजकीय श्रीराम चिकित्सालय, राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पर टीकाकरण अभियान चलाया गया है, जहां 100-100 के अनुपात में कुल 600 स्वास्थ्य कर्मियों को कोवि सील्ड वैक्सीन लगायी गयी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों को 30 मिनट के लिये मेडिकल आब्जर्वेशन में रखा गया।

जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने त्वरित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने बताया कि टीके की दूसरी डोज 28 दिन के अंतराल पर पुनः लगायी जायेगी, जिसको लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस मौके पर सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. आरके देव, सीएमएस महिला डॉ. एसके शुक्ला, सीएमएस पुरुष डॉ. रवींद्र कुमार, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. शोभाराम, डॉ. सत्येंद्र सिंह, डॉ. सुरेश पटारिया, डॉ. रामकिशोर, डॉ. जीसी पाठक, डॉ. एके वर्मा, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. गंगाराम गौतम, डॉ. एके पाण्डेय सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।  

वैक्सीन का पहला डोज लेकर जतायी खुशी

जिला महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रूप में कार्य कर रही सुमन श्रीवास्तव को कोवि सील्ड की पहली वैक्सीन लगी, जिसके बाद उन्हें मेडिकल आर्ब्जवेशन रूम रखा गया। वैक्सीन का पहला लाभ पाने वाली सुमन श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई बल्कि उन्हें खुशी है कि वैक्सीनेशन का लाभ पाने वाली वह पहली स्वास्थ्य कर्मी रही। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा जनता से अपील की है, सभी को वैक्सीन का लाभ उठाना चाहिये। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वैक्सीन लगने के आने बाद हम सब कोरोना वैश्विक महामारी को हराने में जरूर सार्थक होंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।