• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे पीएम

Posted on: Sat, 16, Jan 2021 9:34 PM (IST)
8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे पीएम

गुजरात डेस्कः (बीके पाण्डेय) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेनें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से केवडिया स्थित स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को जोड़ेंगी। प्रधानमंत्री जी इस अवसर पर गुजरात में रेलवे की कई अन्‍य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

दाभोई-चंदोद ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, चंदोद-केवडिया नयी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवडिया खंड की और दाभोई-चंदोद तथा केवडिया में स्‍टेशनों की नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे। इन इमारतों के डिजाइन में स्‍थानीय विशिष्‍टताओं का समावेश किया गया है और आधुनिक यात्री सुविधाएं दी गई हैं। केवडिया स्‍टेशन भारत का वह पहला रेलवे स्‍टेशन होगा, जिसे ग्रीन बिल्डिंग प्रमाण पत्र मिला है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत