• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शौचालय बनवाने के नाम पर वसूली कर रहा प्रधान

Posted on: Sat, 24, Oct 2020 8:54 PM (IST)
शौचालय बनवाने के नाम पर वसूली कर रहा प्रधान

मुरादाबाद (सगीर चंकी पांडे) मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के ग्राम चांदखेड़ी के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर शौचालय बनवाने के नाम पर 2000 रूपये लेने का आरोप लगाया है। चाँदखेड़ी निवासी बब्बू व अन्य शिकायतकर्ताओ ने जिला अधिकारी मुरादाबाद को लिखित पत्र मे ग्राम प्रधान पर शौचालय निर्माण में गड़बड़ी करने की शिकायत की थी।

जिलाधिकारी मुरादाबाद ने जांच के लिये एक टीम गठित की। टीम ने शुक्रवार को गांव पहुंच कर जूनियर हाईस्कूल में खुली मीटिंग कर शिकायतकर्ता के अनुसार जांच शुरू की। मौके पर पहुंची मीडिया ने जांच अधिकारी द्वारा जांच के उपरांत कवरेज करना चाहा लेकिन जांचकर्ता अधिकारी सचिन बंसल ने मीडिया को कवरेज करने से मना कर कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया। जांच के इस दौरान शौचालयों का निर्माण अधूरा पाया गया। ग्रामीणों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधान ने शौचालय बनवाने के नाम पर 2000 रूपये लिये है जबकि अभी तक शौचालय नहीं मिले।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कागजों में तो हमें शौचालय मिल चुके हैं पर धरातल पर नहीं। गांव में एक ऐसा भी परिवार है जिसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही कहती है जिसके पास ना रहने के लिए आवास है और ना ही घर पर शौचालय की व्यवस्था है। जांच करने आए अधिकारी से मीडिया कर्मियों ने जब बात करनी चाहिए उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया और कहां की सारी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी दी जाएगी। जबकि ग्राम प्रधान ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वे इस जांच से संतुष्ट नहीं हैं। सबाल यह उठता है कि क्या अधिकारी भी इसमें लिप्त है, जिनकी नाक तले ये सब हो रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।