• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

देवर को पाने के लिये मां ने अपने बेटे को उतारा मौत के घाट

Posted on: Thu, 02, Feb 2023 2:33 PM (IST)
देवर को पाने के लिये मां ने अपने बेटे को उतारा मौत के घाट

अंकलेश्वर, भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। अंकलेश्वर तहसील के सारंगपुर गांव में तेरह साल के बालक की हत्या के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया। अंकलेश्वर मे चार संतान की माता ने अपने प्रेमी देवर को पाने के लिए अपने सबसे होनहार बालक की हत्या करा दी थी। किशोर कृष्णा यादव को आरोपी व उसके चाचा भगवंत सिंह यादव ने बहला फुसलाकर उछाली गांव के पास लाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।

अंकलेश्वर के मीरानगर सारंगपुर में रहने वाले एक किशोर के गायब होने की घटना में चकित कर देने वाला मामला पुलिस की जांच में सामने आया। माता द्रारा अपने प्रेमी देवर के साथ विवाह करने के लिए बाधक बन रहे पुत्र को रास्ते से हटाने के लिए उसका अपहरण कराकर गला दबाकर हत्या करा दी। किशोर के शव की पहचान न हो इसके लिए उसके शरीर के वस्त्र को निकालकर उसे नग्न अवस्था में पानी में फेंक दिया गया था व इस बात को पुलिस के सामने हत्यारे प्रेमी युगल ने स्वीकार किया।

अंकलेश्वर के मीरानगर में रहने वाले सत्यप्रकाश यादव व उनकी पत्नी ममता देवी का पुत्र कृष्णा तेईस जनवरी को तक्षल ट्रेडर्स कंपनी में गया था व यहा से वह शाम के समय साईकिल लेकर घर आने के बाद रास्ते से ही गुम हो गया था। इसी बीच सात दिन के बाद झगडिया रोड की ओर प्रेट्रोलपंप व रेलवे गरनाले के पास उछाली गांव की सीमा में अमरावती नदी के किनारे से किशोर की हत्या की गई लाश नग्न अवस्था में पुलिस को मिली थी। नाबालिग बालक की हत्या की घटना को गंभीरता से लेकर एसपी डाँ.लीना पाटिल ने स्थानीय पुलिस के साथ लोकल क्राईम ब्रांच की टीम को भी सक्रिय कर दिया था।

इसी बीच एक सीसीटीवी फुटेज में सत्यप्रकाश के कौटुंबिक भाई भगवंत सिंह उर्फ शैलेष सिंह अजीत सिंह यादव कृष्णा को साईकिल पर लेकर जाते हुए देखा गया। पुलिस की टीम ने इसके बाद जब उसे गिरफ्तार किया तो चकित कर देने वाली बात सामने आई। भगवंत सिंह व मृतक कृष्णा की माता व सत्यप्रकाश की पत्नी ममता देवी के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। दोनो एक दूसरे के साथ प्रेम विवाह करने के लिए पति व पुत्र की हत्या की योजना बनाये थे व इसके तहत पहले कृष्णा का अपहरण कर उसे रेलवे लाईन के बगल में जहाँ ब्रिज का काम चल रहा था वहा सूनसान स्थान पर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी व उसकी पहचान न हो इसके लिए उसके कपड़े को निकालकर नग्न हालत में शव को अमरावती नदी में फेंक दिया था।

वकील से सलाह

पति के कौटुंबिक भाई भगवंत सिंह यादव के साथ ही प्रेम लीला शुरु करने वाली ममता देवी ने उसके साथ विवाह करने के लिए दोनो ने एक वकील के साथ मुलाकात की थी। वकील ने दोनो से कहा था कि जब तक उसका पति उसे तलाक नही देता अथवा वह विधवा नही होती तब तक वह रजिस्टर विवाह नही कर सकती है।

करता था चालक का काम

ममता देवी का प्रेमी पहले यूपी में एसओजी पुलिस की जीप में चालक के रुप में काम करता था। वह पुलिस का सारा दांव पेंच जानता था व हत्या के बाद वह पुलिस के साथ रहकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखता था।

माता ने उठाया था सवाल

माता ने पहले इलाके में रहने वाले दो युवको के साथ हुए विवाद को लेकर अपने पुत्र का अपहरण करने की शंका व्यक्त की थी जिससे पुलिस इस दिशा में अपनी जांच कर रही थी। मगर इसमें कोई भूमिका नही दिखने पर पुलिस ने जब जांच की दिशा बदली व माता शक के दायरे में आये इसके पहले उसने पुलिस पर आरोप लगाकर जांच में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया था।

हत्या करने की थी योजना

प्रेमी के साथ विवाह करने में ममता देवी की राह में उसका पति व पुत्र बाधक बन रहा था। दो पुत्रियों की शादी कराने के बाद एक अन्य पुत्र जिसका नाम मानसिंह रहा को अपने साथ रखने की बात तय करके प्रेमी युगल ने पति व पुत्र को मार डालने की योजना बनाई थी व इसमें दोनो ने पहले पुत्र की हत्या कर डाली मगर पाप छिप नही पाया व दोनो पुलिस की गिरफ्त में आ गये।

सीसीटीवी से मिली मदद

सीसीटीवी फुटेज की वजह से पुलिस को जांच में सही दिशा मिली। अपहरण वाले दिन कृष्णा यादव अपनी साईकिल लेकर तक्षल कंपनी से अपने घर जा रहा था इसी समय भगवंत सिंह ने उसे बहला फुसलाकर साईकिल पर बिठाकर उसे उछाली गांव की ओर ले गया था जो सीसीटीवी में कैद हो गई थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख