• Subscribe Us

logo
18 अप्रैल 2024
18 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एनजीटी ने आतिशबाजी पर लगाया बैन, पटाखा कारोबारी परेशान

Posted on: Fri, 13, Nov 2020 11:16 PM (IST)
एनजीटी ने आतिशबाजी पर लगाया बैन, पटाखा कारोबारी परेशान

आगरा (राहुल कुलश्रेष्ठ) एनजीटी द्वारा आतिशबाजी पर बैन लगाए जाने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। दुकानों के लिए जारी किए गए अस्थाई 286 लाइसेंस जिला प्रशासन निरस्त कर रहा है। वहीं जो दुकानदार अभी लाइसेंस पाने का इंतजार कर रहे थे उनकी आखिरी उम्मीद भी जिला प्रशासन के आदेश आने के बाद खत्म हो चुकी है।

जिला प्रशासन ने प्रदूषण के प्रति सतर्कता बरतते हुए बिक्री से लेकर पटाखों के इस्तेमाल करने तक पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां तक कि इको फ्रेंडली यानी कि ग्रीन पटाखों पर भी रोक लगा दी गई है, साथ ही जिला प्रशासन ने पटाखों का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने का भी रुख बना लिया है। जिसके चलते आतिशबाजी करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा। प्रशासन की सख्ती से पटाख कारोबारियों में हड़कम्प मची है। व्यापारियों को पूंजी डूबने की आशंका सता रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।