• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

32 नये मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 861

Posted on: Sun, 02, Aug 2020 8:09 PM (IST)
32 नये मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 861

सिद्धार्थनगरः (प्रदीप श्रीवास्तव) जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण शहर से लेकर देहात तक फैल चुका है। रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में जिला कृषि अधिकारी, उनकी पत्नी, दो दारोगा समेत 32 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। ये मामले नौगढ़ के रामनगरा, आजादनगर, उस्का थाना, भिटियां, डुमरियागंज के बेंवा, बढ़नी के खरिकौरा गांव के लोग हैं।

कोरोना की जांच रिपोर्ट में नौगढ़ के ऑफिसर्स कॉलोनी में जिला कृषि अधिकारी व उनकी पत्नी संक्रमित मिली हैं। इन्हें होम आइसोलेट कराया गया है। वहीं 38 वर्षीय उनका चालक भी संक्रमित मिला है। चालक परसा में अपने रूम पर आइसोलेट हैं। यह बस्ती जिले का रहने वाला है। आजादनगर वार्ड में 33 वर्षीय महिला संक्रमित है। इसके अलावा रामनगरा गांव में एक वृद्ध, दो व्यक्ति, दो महिलाएं, दो युवक, एक युवती, एक मासूम व एक किशोरी में कोरोना की पुष्टि हुई है।

उस्का बाजार थाने में दो दरोगा, दो हेड कांस्टेबल व एक सिपाही संक्रमित मिला है। उस्का के भिटिया गांव में मां-बेटा व दो मासूम बेटियां संक्रमित मिली हैं। वहीं दो अलग-अलग परिवारों के 58 वर्षीय व्यक्ति व 18 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। इस गांव में 31 जुलाई को एक युवक संक्रमित मिला था। इन्हीं के संपर्क में आने से यह लोग पॉजिटिव हुए हैं। डुमरियागंज के बेवां चौराहा पर एक मेडिकल स्टोर संचालक के परिवार में 7 संक्रमित मिले हैं। ताजा आंकड़ों की बात करें तो अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 861 पहुंची है जिसमे 332 मरीजों का इलाज चल रहा है, 514 डिस्चार्ज किये गये हैं औा 13 मरीजों की मौत हुई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती