• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

उत्पीड़न मामले में कोतवाली पहुंचे एकजुट पत्रकार, मुकदमा दर्ज करने की मांग

Posted on: Fri, 04, Jun 2021 11:39 PM (IST)
उत्पीड़न मामले में कोतवाली पहुंचे एकजुट पत्रकार, मुकदमा दर्ज करने की मांग

संतकबीर नगरः निरीक्षण भवन पर जिले के सभी पत्रकारों ने एक बैठक की। बैठक मे पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर चिनता व्यक्त की गई। हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार विजय गुप्ता और पत्रकार सोहन श्रीवास्तव से जुड़े विवाद को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता रमेश कुमार शर्मा ने की। इस दौरान अपनी व्यथा बताते हुए विजय गुप्ता ने कहा कि मेरे द्वारा गुप्ता मेडिकल स्टोर से विगत दिनों दवा खरीदा गया था।

जिसमें कुछ दवाओं का प्रयोग नहीं हुआ था। उसकी वापसी के लिए पहले मैं अपने बच्चे को फिर स्वयं दुकान पर गए। दुकानदार ने दवा वापसी के नाम पर हमारे साथ अभद्रता की और समस्त पत्रकारों को धमकी देते हुए देख लेने की बात कही। दूसरी ओर सोहनदान श्रीवास्तव के द्वारा अपनी जमीन को लेकर दबंगों द्वारा कब्जा करने की बात कही गयी। चर्चा के दौरान शिव कुमार गुप्त ने कहा की पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न से मालूम होता है कि आज पत्रकार सुरक्षित नहीं है। मामला चाहे विजय गुप्ता का हो या सोहन श्रीवास्तव का हो या वरिष्ठ पत्रकार पवन श्रीवास्तव के साथ एक डॉक्टर द्वारा अभद्र व्यवहार का मामला हो।

श्याम सिंह ने पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को लेकर चिंता व्यक्त की। बैठक मे सभी पत्रकारो ने एक आवाज मे गुप्ता मेडिकल स्टोर के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने समर्थन किया। इसी क्रम में सभी पत्रकारों ने कोतवाली पहुंचकर दोनो मामलों में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। इस बैठक में शिव कुमार गुप्ता, अजीत नाथ मिश्र, शक्ति विकास श्रीवास्तव, केदारनाथ दुबे, शैलेंद्र त्रिपाठी, नसीम अहमद अंसारी, जितेंद्र पाठक, रमेश कुमार शर्मा, एन वेदांती, वीरेंद्र त्रिपाठी, कृष्णा अग्रहरी, उपेंद्र नाथ त्रिपाठी, पंकज ओझा, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।