• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

Posted on: Mon, 13, Jul 2020 8:47 PM (IST)
ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

देवरिया, ब्यूरो (ओ पी श्रीवास्तव) पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करते हुये सात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही डेढ़ दर्जन बाइकें बरामद की हैं। बरामद गाड़ियां पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से चुराई गई थी। पुलिस के मुताबिक गिरोह चोरी की गाड़ियों को यूपी, बिहार समेत नेपाल तक सप्लाई करता था। हाल के दिनों में पुलिस की यह बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।

पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष मे सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाल टीजे सिंह ने शहर के पुराना तिराहे से दो बाइकों पर सवार चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक बाइक के कागजात नहीं दिखा पाए। जांच करने पर दोनों बाइकें चोरी की निकली। पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर कोतवाली पुलिस टीम ने शहर के आसपास के इलाकों से चोरी की 19 बाइकें बरामद की हैं। सभी गाड़ियां यूपी और बिहार के अलग-अलग जिलों से चुराई गई थी।

पुलिस के मुताबिक, इन गाड़ियों के फर्जी कागजात तैयार कर यूपी बिहार से लेकर नेपाल तक बेचा जाता था। पकड़े गए वाहन चोरों में परशुराम यादव पुत्र नर्वदा यादव व दिलीप यादव पुत्र विजय यादव निवासी राघव पट्टी थाना झंगहा जिला गोरखपुर, दीनानाथ यादव पुत्र महन्थ यादव निवासी माडापार थाना खोराबार गोरखपुर, राकेश यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी पिड़रा थाना हाटा कुशीनगर, मोनू शर्मा पुत्र विश्राम शर्मा निवासी पटनी थाना अहिरौली कुशीनगर, अजय कुमार मौर्य पुत्र कोमल मौर्य निवासी बनगही थाना पिपराइच गोरखपुर और अखिलेन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र यादव पुत्र पिपरपाती थाना हाटा कुशीनगर शामिल है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।