• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Posted on: Sun, 09, Jul 2017 11:25 AM (IST)
हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हरिद्वारः गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरिद्वार में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। हरकी पौड़ी पर लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही पूजा-अर्चना भी की शाम तक ये क्रम जारी रहेगा। इसके अलावा कांवड़ियों समेत करीब तीन लाख श्रद्धालु अब तक गंगा में डुबकी लगा चुके हैं।

बता दें, गुरु पूर्णिमा के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरकी पौड़ी पर पहुंच चुके हैं। अन्य जगहों पर भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है। यहां सुबह से ही पुण्य कमाने के लिए भक्त घाट पर आने लगे थे। आषाढ़ मास की इस पूर्णिमा पर गंगा स्नान और दान आदि का भी महत्व शास्त्रों में बताया गया है। इस दौरान हरकी पैड़ी, अलकनंदा घाट, प्रेमनगर घाट, सर्वानंद घाट, शिव की पैड़ी आदि गंगा घाटों पर काफी संख्या में कांवड़ियों ने भी गंगा स्नान कर पुण्य कमाया। हालांकि, ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिय पूरे इंतजाम किये गए थे साथ ही ज्यादा संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए थे। इधर कांवड़ मेले के लिए बीते दिनों ही भारी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार पहुंच चुके हैं। आज से ही कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। ऐसे में हजारों कांवड़िये हरकी पैड़ी पर पूजा अर्चना कर कांवड़ उठाएंगे और यात्रा के लिए निकलेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।