• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

रामजानकी मंदिर से लूटी 40 करोड़ की मूर्तियां

Posted on: Thu, 12, Apr 2018 9:54 PM (IST)
रामजानकी मंदिर से लूटी 40 करोड़ की मूर्तियां

समस्तीपुर (रामकृष्ण मंडल) समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाने के नरघोघी स्थित रामजानकी मंदिर से लुटेरों ने करोड़ों की सोने, चांदी और अष्टधातु की भगवान की मूर्तियां लूट ली। अपराधियों ने बीती रात मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड के दो जवानों को बंधक बनाकर लूट की इस घटना को अंजाम दिया। जवानों को बंधक बनाने के बाद उनकी बंदूक कुएं में फेंक दी थी। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर एसपी दीपक रंजन व डीएसपी मो. तनवीर अहमद के अलावा करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस मंदिर परिसर पहुंची व लूट की छानबीन में जुट गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मठ के महंथ और सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड के जवानों से भी पूछताछ की। बाद में लुटेरों का सुराग पाने के लिए खोजी कुत्ता भी मंगवाया गया। बताया जाता है कि लुटेरों ने करीब 14 मूर्तियां लूटी, जिनकी कीमत 30 से 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इधर, मंदिर से मूर्तियां लूटे जाने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मंदिर के आसपास जुट गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी