• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

आबकारी नीति बनाने और उसके क्रियान्वयन में नियमों का उल्लंघन, सिसोदिया के घर छापेमारी

Posted on: Sat, 20, Aug 2022 10:26 AM (IST)
आबकारी नीति बनाने और उसके क्रियान्वयन में नियमों का उल्लंघन, सिसोदिया के घर छापेमारी

नई दिल्लीः डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापे के बाद अब सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में डिप्टी सीएम सिसोदिया पहले नंबर पर आरोपी है. इसके बाद आईएएस आरव गोपी कृष्‍ण को आरोपी बनाया गया है। एफआईआर में कुल 16 लोगों के साथ ही एक कंपनी को भी आरोपी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आईएएस के अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसरों के अलावा 25 स्थानों पर सीबीआई शुक्रवार को छापा मारा है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आबकारी पॉलिसी फॉर्मेशन और एक्जीक्यूशन में सरकारी नियमों का उल्लघंन का आरोप है. साथ ही एलजी की इजाजत के बिना शराब उत्पादकों को फायदा पहुंचाने, शराब विक्रेताओं के ईएमडी वापस करने और एल 1, एल 7 लाइसेंस देने की प्रक्रिया में घोटाले का आरोप भी है।

इसके साथ ही केन बीयर पॉलिसी में भी गड़बड़ी के आरोप हैं। उल्लेखनीय है कि एलजी वी. के. सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी. उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्य सचिव की जुलाई में दी गई रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन अधिनियम 1991, कार्यकरण नियम (टीओबीआर)-1993, दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम-2009 और दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम-2010 का प्रथम दृष्टया उल्लंघन पाए जाने की बात कही गई थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।