• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गोवर्धन सोनकर का आरोप, बसपा नेताओं ने टिकट दिलाने के नाम पर लिया 43 लाख

Posted on: Fri, 14, Jan 2022 11:24 PM (IST)
गोवर्धन सोनकर का आरोप, बसपा नेताओं ने टिकट दिलाने के नाम पर लिया 43 लाख

बस्ती। चुनाव के समय सुर्खियों में रहने वाले गोवर्धन सोनकर ने शुक्रवार को अपने पुरानी बस्ती स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान यह कहकर सनसनी फैला दिया कि बहुजन समाज पार्टी में महादेवा विधानसभा से टिकट दिलाने के नाम पर उनसे कुल 43 लाख वसूला गया। गोवर्धन सोनकर ने चेतावनी दिया कि यदि उनका 43 लाख रूपया बसपा नेताओं ने वापस नहीं किया तो वे नामजद मुकदमा दर्ज कराने को मजबूर होंगे। गोवर्धन सोनकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बसपा कोआर्डिनेटर घनश्याम खरवार उनसे मिले और कहा कि आप बसपा में शामिल हो जाइये, आपको पार्टी महादेवा से टिकट देगी।

गोवर्धन ने कहा कि उन्होने स्पष्ट कहा कि उनका बहुत शोषण हुआ है, धोखा न हो। इस पर घनश्याम खरवार ने आश्वासन दिया कि ऐसा नहीं होगा। उनके कहने पर अलग-अलग किश्तों में कुल 43 लाख लिया गया। यह भी कहा कि कुछ पैसा पार्टी फण्ड में जमा कराने के लिये बसपा जिलाध्यक्ष जय हिन्द ने भी लिया। इस सम्बन्ध में बसपा जिलाध्यक्ष जय हिन्द ने दूरभाष पर वार्ता के दौरान कहा कि आरोप झूठे हैं और उनसे कोई लेन-देन नहीं किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम पीहू चौहान, वैभव गुप्ता ने टॉप किया यूनिक साइंस एकेडमी Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान