• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

सुरक्षा बलों से बदसलूकी के आरोप में राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसद निलंबित

Posted on: Mon, 29, Nov 2021 11:25 PM (IST)
सुरक्षा बलों से बदसलूकी के आरोप में राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसद निलंबित

नई दिल्लीः संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन यानी 11 अगस्त को सुरक्षा बलों से बदसलूकी के आरोप में राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। संसद का यह सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा। सोमवार को संसद की कार्रवाई शुरू हुई। कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा-राज्यसभा में पास होने के बाद सदनों की कार्रवाई मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने सोमवार को निलंबित सांसदों के नाम की घोषणा की। इनमें कांग्रेस के 6 सांसद, फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हैं। ममता बनर्जी की पार्टी ज्डब् से डोला सेन और शांता छेत्री को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई शामिल हैं। वहीं सीपीएम के एलाराम करीम और सीपीआई के बिनॉय विश्वम भी निलंबित होने वाले सांसदों की लिस्ट में शामिल हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।