• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

8 कर्मचारी अनुपस्थित, डीएम का फरमान-काम नही तो दाम नहीं

Posted on: Wed, 30, Sep 2020 9:10 PM (IST)
8 कर्मचारी अनुपस्थित, डीएम का फरमान-काम नही तो दाम नहीं

बस्तीः 30 सितम्बर को विभिन्न सीएचसी, पीएचसी पर कार्यरत 08 कर्मचारी जॉच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी लगातार अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। लेकिन व्यवस्था नही बदल रही है। अनुपस्थित पाये गये 02 स्थायी तथा 06 संविदा, आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है।

स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी कुदरहा में 01 कर्मचारी यूडीसी अन्जू सिंह, मरवटिया में 01 कर्मचारी एचबी शान्ति देवी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी परसरामपुर में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स शशि रावत, बनकटी में 01 कर्मचारी एलएमओ डॉ0 रिमझिम मिश्रा, हर्रैया में 01 कर्मचारी एलएमओ डॉ0 विभा सिंह, कुदरहा में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स दिनेश तथा साऊघाट में 02 कर्मचारी एमओआर एसबीके डॉ० माधवी सिंह एवं आयुष्मान मित्र शिवानी चौधरी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती