• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

किसानों को कृषि विधेयक पर बरगला रहा है विपक्ष-रमापति राम

Posted on: Tue, 29, Sep 2020 2:58 PM (IST)
किसानों को कृषि विधेयक पर बरगला रहा है विपक्ष-रमापति राम

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने मंगलवार को जिला पंचायत स्थित सभागार में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि संसद में जिन दो किसान बिलो को पारित किया गया है वह देश के किसानों के हितो वाला अब तक का सबसे बड़ा कानून है। इससे देश का किसान सशक्त एवं संपन्न होगा। लेकिन देश की विपक्षी राजनीतिक पार्टियों को यह नया कानून पसन्द नहीं आ रहा है और वे हताशा और कुंठा में आकर इस कानून को किसान विरोधी बताकर देश के किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

सांसद ने देश के किसानों का आह्वान किया कि वे विपक्षी पार्टियों के बहकावे में ना आवे। उन्होंने विशेष तौर पर कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 वर्ष से इस बिल को दबा कर रखा था। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेश पार्टी केवल किसान हित की बात करती है लेकिन अपने शासनकाल में उसने इस बिल को पारित नहीं किया और देश के किसानों को गरीब तथा कमजोर बनाए रखा। प्रेस वार्ता के दौरान पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सांसद ने बताया कि जिला अस्पताल देवरिया में दवाओं की उपलब्धता के बारे में शीघ्र ही उच्च स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर जीवन रक्षक और शुगर की दवाओं की व्यवस्था कराएंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम पीहू चौहान, वैभव गुप्ता ने टॉप किया यूनिक साइंस एकेडमी Gorakpur: साफ सफाई में सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं, बुखार हो तो सरकारी अस्पताल जाएं Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान