• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पालिकाध्यक्ष ने सभासदों को थमा दिया नोटिस

Posted on: Wed, 10, Jun 2020 9:12 AM (IST)
पालिकाध्यक्ष ने सभासदों को थमा दिया नोटिस

मऊ (सईदुज़्जफर) नगरपालिका परिषद मऊ में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पिछले दिनों नगर पालिका के लगभग एक दर्जन सभासदों द्वारा डीएम मऊ को सम्बोधित एक ज्ञापन देकर नगरपालिका में फैले भ्रष्टाचार के जांच की मांग की थी, जिसमें सभासदों द्वारा पेट्रोल डीज़ल की अधिक मात्रा में खपत, लाईट की खरीद में अनियमितता जैसे मुद्दों को उठाया गया था।

डीएम को दिए गए ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए पालिकाध्यक्ष ने सभासदों से ही साक्ष्य के साथ पंद्रह दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने व पिछले दिनों दिए गए ज्ञापन का समाचार पत्रों में खंडन करने के साथ ही दो लाख रुपये की क्षतिपूर्ति जैसा नोटिस भेज दिया गया है। जिससे नाराज़ सभासदों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को नोटिस और आरटीआई से मांगी गई कुछ सूचनाएं जिसे नगरपालिका द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया ऐसे बहुत से पत्र दिखाते हुए सभासद ज़हीर सेराज ने बताया कि साक्ष्य की जहाँ ज़रूरत पड़ेगी वहां हम लोग प्रस्तुत करेंगे, कोर्ट में जाना पड़ेगा तो हम लोग जाने के लिए तैयार हैं।

दो लाख रुपये मानहानि की मांग के संबंध में सभासद ज़हीर सेराज ने कहा कि अभी तो हम लोग भी उनके ऊपर कुछ साक्ष्य के साथ मानहानि का दावा करेंगे। ज़हीर सेराज ने यहां तक कहा कि पालिकाध्यक्ष से हम लोगों को खतरा है यह किसी भी तरह की अनहोनी हम लोगों के साथ करवा सकते हैं और अगर हमारे साथ कभी भी किसी तरह की अनहोनी होती है तो उसके लिए सीधे ज़िम्मेदार पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी होंगे और मेरा यही बयान मेरी तहरीर मानते हुए यही साक्ष्य होगा। सभासद अल्तमश अंसारी का कहना था कि हम गरीब सभासदों को हर्जाना और मारने जैसी धमकी देकर आवाज़ उठाने वालों को दबाना चाहते हैं।

सभासद शमीम अहमद का कहना था कि पालिकाध्यक्ष हमें कोर्ट की धमकी दे रहे हैं वह चलें तो पीछे से हम लोग भी अपना पूरा साक्ष्य लेकर उपस्थित होते हैं। सभासद अब्दुल कादिर का कहना था कि जब सदर चौक पर भारी भीड़ में पालिकाध्यक्ष पर एक व्यक्ति ने हाथ उठाया और दौड़कर भागे और जान बचाई जिससे हम सभी सभासद भी अपने आप को अपमानित महसूस किए थे तो क्या उस समय पालिकाध्यक्ष जी ने उस व्यक्ति पर अपनी इज्जत उछालने का कोई मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया।

सभासद मोहम्मद इस्माईल का कहना था कि पालिकाध्यक्ष जो सफाई दे रहे हैं कि बजट मीटिंग नियमानुसार की गयी है तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराएं अभी स्थिति साफ हो जाएगी कि किस का आरोप सही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेष रूप से ज़हीर सेराज, शमीम अहमद, अब्दुल कादिर, मोहम्मद इस्माईल, अल्तमश अंसारी, सभासद पति शफीकुर्रहमान पहलवान आदि उपस्थित रहे। इस नोटिस के बारे में जब चेयरमैन मो तय्यब पालकी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज