• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जीत के जश्न में हुआ अश्लील डांस

Posted on: Sat, 14, Nov 2015 1:40 PM (IST)
जीत के जश्न में हुआ अश्लील डांस

बदायूं: सपा नेताओं के जीत का जश्र किस तरह मनाया जाता है इससे प्रदेशवासी अच्छी तरह वाकिफ हैं। प्राचीन काल में जिस प्रकार राजाओं के दरबार में मनोरंजन के हर इंतजाम रहते थे, सपा नेता भी कुछ इस तरह की व्यवस्था चाहते हैं। बदायूं में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा के बेटे की जिला पंचायत सदस्य की जीतने की खुशी में आयोजित जश्न में ऐसा ही हुआ। बार बालाओं ने जमकर अश्लील डांस किया, फायरिंग भी हुई। इस अश्लील डांस का मजा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भी लिया। पुलिस की मौजूदगी में यह अश्लील डांस चलता रहा और पुलिस मूकदर्शक बन तमाशबीन बनी रही। वहीं आचार संहिता का जमकर खुला उल्लघंन किया गया लेकिन यहां पर कहावत सटीक बैठती है जब सईया भये कोतवाल तो डर काहे का। जहां सांसद और पुलिस मौजूद हो तो फिर क्या कहना। लोग मानते हैं यहां सब ठीक ही होगा।

बदायूं में सपा समर्थन से जिला पंचायत सदस्य की सीट कैप्टन अर्जुन सिंह ने भारी मतों से जीती है। कैप्टन अर्जुन सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा चेतना सिंह के बेटे हैं। जीत की खुशी में कैप्टन अर्जुन सिंह ने क्षेत्रवासियों को दावत दी जिसमें डांस पार्टी का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद धर्मेन्द्र यादव को भी बुलाया गया। जहां पर बार बालाओं ने जमकर अश्लील डांस किया। डांस के दौरान रायफलों से जमकर फायरिंग की गई। पुलिस और सांसद की मौजूदगी में अश्लील डांस और फायरिंग कानून को ठेंगा दिखाते नजर आये। आचार संहिता लगी हुई है लेकिन किसी को भी आचार संहिता की परवाह कहां है। इस अश्लील डांस और फायरिंग का समाजसेवियों ने विरोध किया है और समाजसेवी राजेश सक्सेना ने कहा कि जब कानून और सरकार के रखवाले ही कानून तोड़ेगें तो और लोगों का क्या होगा। यह कार्यक्रम 8 नवम्बर को हुआ था और इसी दिन दातागंज कस्बे में लूट के बाद व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसी दिन इस घटना के 1 घंटे बाद यह आयोजन हुआ था। कोतवाली दातागंज से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर यह कार्यक्रम हुआ। जबकि व्यपारी से लूट और हत्या महज 3 किलोमीटर आगे हुई। इस दौरान पुलिस भी मजे लेकर सब देखती रही।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी