• Subscribe Us

logo
17 अप्रैल 2024
17 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

पुलिस ने रोकी बीजेपी की रैली

Posted on: Sat, 21, Dec 2019 9:40 AM (IST)
पुलिस ने रोकी बीजेपी की रैली

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) जिले के गंगारामपुर शहर में बीजेपी की विशाल भीड़ इकट्ठी हुई जिसमें हजारों की तादाद में बीजेपी समर्थक थे लेकिन रैली निकालने से पहले ही पुलिसकर्मियों के द्वारा उसे रोक दिया गया। हर तरफ पुलिस तैनात कर दी गई। दक्षिण दिनाजपुर जिले में कंपकपाती ठंड में भी हजारों की तादाद में बीजेपी समर्थक मौजूद थे।

गंगारामपुर के चोमाथा मोड में अपनी सभा की जिसमें तृणमूल सरकार को ललकारते हुए कहां की कि हम हिंदुस्तान में ही रहते हैं ना की किसी अन्य देश में। ममता सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। इस सभा में बालू घाट लोकसभा के बीजेपी के सांसद सुकांतो मजूमदार, हाल ही में तृणमूल से बीजेपी में गए दिग्गज नेता विप्लव मित्र ने अपने भाषण में कहा कि सरकार डर गई है। ममता सरकार पश्चिम बंगाल को देश से अलग कर देना चाह रही है। वह अब किसी को धमकी नहीं दे पाएगी अपनी मनमानी नहीं कर पाएगी। डर के कारण वह पश्चिम बंगाल में अराजकता फैला रही है।

उसके पास बस पुलिस का पावर है। पुलिस से गुंडों का काम ले रही है। वही सुकांता मजूमदार ने कहा की एनआरसी और कैब का अर्थ नहीं जानते लोग। अभी तो एनआरसी बंगाल में लागू ही नहीं हुई है और वह एनआरसी का नाम लेकर के लोगों को बरगला रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो सीएए का अर्थ नहीं जानते वह मेरे पास इसकी कॉपी ले जाए। मालूम हो कि हर रोज दक्षिण दिनाजपुर जिले में बीजेपी की तरफ से कैब समर्थन की रैली हर रोज निकल रही है लेकिन हर जगह पुलिस के द्वारा रैली रोक दी जा रही है। हिली में हरीरामपुर में बालू घाट में और आज गंगारामपुर में सभी जगह पर पुलिस के द्वारा बीजेपी की समर्थन रैली रोक दी गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।