• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

मास्क के साइड इफेक्ट, लगाकर दौड़ने से फट गया फेफड़ा

Posted on: Mon, 18, May 2020 9:54 AM (IST)
मास्क के साइड इफेक्ट, लगाकर दौड़ने से फट गया फेफड़ा

बीजिंगः कोरोना वायरस संक्रमण के दुनिया भर में फैलने के बाद लोगों को घरों से निकलने से पहले मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है. हालांकि अब इसके नुकसान भी सामने आने लगे हैं. कोरोना संक्रमण के सेंटर रहे वुहान में बीते दिनों मास्क पहन कर रनिंग कर रहे शख्स के फेफड़े दबाव के चलते फट गए और फिलहाल वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

इससे पहले भी 14 साल के एक लड़के की मास्क पहन कर रनिंग करने के चलते कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गयी थी। बीजिंग के मास्क पहनने की अनिवार्यता समाप्त करने के पीछे यही वजह मानी जा रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक 26 वर्षीय ये व्यक्ति करीब तीन मील तक दौड़ चुका था और अचानक उसके फेफड़ों पर दबाव बढ़ गया और उन्होंने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद ये पार्क में ही बेहोश हो गया और इसे वुहान सेन्ट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

फिलहाल इस शख्स के फेफड़ों की तीन अहम सर्जरी की गयीं हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक मास्क पहन कर रनिंग करने के चलते उसके बाएं फेफड़े में छेद हो गया था और वहां से हवा निकलने लगी थी. इस दबाव का असर दिल पर भी पड़ा और वह भारी दबाव के चलते बाएं से दाएं खिसकने लगा, जिससे फेफड़ों को और भी ज्यादा नुकसान है. इससे पहले चीन के ही बीजिंग में भी एक 14 साल के बच्चे की मास्क लगाकर दौड़ने से मौत हो गयी थी। न्यूज 18




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।