• Subscribe Us

logo
18 अप्रैल 2024
18 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दबंगईः गांव छोड़ने का मजबूर है विधवा

Posted on: Thu, 05, Jul 2018 9:22 AM (IST)
दबंगईः गांव छोड़ने का मजबूर है विधवा

सुलतानपुर (अमरजीत पाण्डेय) सुलतानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्राधिकार के ग्राम बेहराभारी में रहने वाले दबंग शख्स विमल दूबे पुत्र राधेश्याम दूबे की वजह से एक विधवा सरोज देवी पत्नी स्व. चंद्रकेश दूबे अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गई है। दबंग विमल दूबे विधवा की जमीन पर रातो-रात दीवाल खड़ी कर लेते हैं।

दबंग विमल दूबे षणयंत्र रचकर खुद ही उस दीवाल को गिरा लेते हैं जो उन्होंने विधवा की आबादी वाली जमीन पर रातो-रात बनाई थी। उसके बाद विधवा महिला पर आरोप लगाते हैं कि उसने 10-12 गुंडे रात में बुलाए थे और उन गुंडों ने 6-6 राउंड फायरिंग की थी। बताया जा रहा है कि उस रात विमल दूबे ने उस दीवाल को जो उसने विधवा की जमीन में बनाई थी खुद ही गिराई और थानाध्यक्ष अखंडनगर कौ चुनौती देते हुए गालियां दे रहे थे कि देखते हैं और एसओ मादर.. आता है। अब सवाल यह उठता है कि अगर 6-6 राउंड फायरिंग होने के बाद विमल दूबे इस तरह से एसओ को गाली दे सकता है और विधवा को गंदी गंदी गालियां दे सकता है तो आम आदमी के साथ क्या करता होगा।

कुछ मीडियाकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मामले की तह तक जाना चाहा और वह ग्राउंड जीरो यानी उस जगह पर गए जहां दबंग विमल दूबे ने कब्जा कर रखा था। मीडियाकर्मियों ने पीड़ित महिला का पक्ष लिया और विमल दूबे के घर पर ना होने की वजह से उनका पक्ष लिए बिना वहां से चले आए। रास्ते में अचानक एक मीडियाकर्मी के पास विमल दूबे का फोन आता है और उसे धमकी दी जाती है। ये जनाब इतने पांवरफुल खुद को बताते हैं जैसे कि एसपी, डीएम सब इनकी जेब में हैं। पूरी सरकार इनकी है यह जो चाहे वह कर सकते हैं।

मामले में थाना अखंडनगर में विमल दूबे के खिलाफ तहरीर भी पीड़ित पत्रकार की तरफ से भी दी गई है। वहीं, विधवा महिला ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई है लेकिन विमल दूबे के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई। उल्टा विमल दूबे ने अपनी मां के माध्यम से 10-12 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी षणयंत्र के तहत दर्ज करा दिया है। वहीं, दूसरी तरफ विधवा महिला अपने घर से दबंग विमल दूबे की वजह से कहीं दूर चली गई है। विमल दूबे के खिलाफ-4-5 मामले दर्ज होने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माइक्रो इलेक्ट्रिक इण्डिया के फ्री सर्विस कैम्प में लाभान्वित हुये सैकड़ों ग्राहक हवन, यज्ञ, भण्डारे के साथ 9 दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न जयन्ती पर याद किये गये महान गणितज्ञ आर्यभट्ट Lucknow: एटा में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार, 4 की मौत, 5 घायल बसपा ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाला