• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

निलंबन पत्र रिसीव करते समय बेहोश हुये कानूनगो, पुष्ट हुई थी घूसखोरी

Posted on: Wed, 24, Feb 2021 11:59 PM (IST)
निलंबन पत्र रिसीव करते समय बेहोश हुये कानूनगो, पुष्ट हुई थी घूसखोरी

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की सलेमपुर तहसील में मंगलवार को वहां तैनात रजिस्टार कानूनगो बेहोश होकर गिर पडे़। कर्मचारी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे ,जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व कानूनगो कार्यालय में प्राइवेट लोगों द्वारा सरकारी काम करने और घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था।

जांच के बाद डीएम ने कानूनगो को निलंबित कर दिया था। मंगलवार को कानूूनगो को निलंबन पत्र रिसीव कराया जा रहा था। जिससे उन्हें सदमा लग गया और वह बेहोश होकर गिर पडे़। एक सप्ताह पूर्व सलेमपुर तहसील के रजिस्टार कानूनगो कार्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वहां तैनात रजिस्टार कानूनगो बनारसी प्राइवेट लोगों से सरकारी काम करा रहे थे और फरियादियों से खुले आम घूस लिया जा रहा था। कुछ फरियादियों ने इस बात की शिकायत भी की थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए डीएम अमित किशोर ने सलेमपुर के एसडीएम को जांच कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया।

मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गयी। कहा जा रहा है कि तहसीलदार की जांच में वायरल वीडियो सही पाया गया। आरोप सही पाए जाने पर एसडीएम ने तहसील के विभिन्न दफ्तरों में काम कर रहे प्राईवेट मुंशियों को हटा दिया था और तहसील के सभी बाबुओं को प्राइवेट मुन्शी न रखने की हिदायत दी थी। एसडीएम के निर्देश को दरकिनार कर कानूनगो बनारसी अपने कक्ष में प्राइवेट मुंशी से सरकारी काम करवा रहे थे। इसकी जानकारी जब डीएम अमित किशोर को हुई तो उन्होंने कानूनगो को निलंबित कर दिया। मंगलवार को उन्हें निलंबन पत्र रिसीव कराया जा रहा था। इसी बीच उन्हें चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर गिर पड़े। वहां मौजूद कर्मचारी उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत आग की लपटों से चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत किशोर की हत्या मामले में सभी 3 अभियुक्त गिरफ्तार लखीमपुर में झोपड़ियों में लगी आग में दो महिलाओं की झुलसने से मौत Lucknow: स्पेशल जज के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम