• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

माफिया अतीक अहमद के 13 बैंक खाते सीज

Posted on: Mon, 26, Oct 2020 9:51 AM (IST)
माफिया अतीक अहमद के 13 बैंक खाते सीज

प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद पर सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है। सरकार ने माफियाओं और अपराधियों के अवैध किलों को ढहाने के बाद अब उनकी आर्थिक कमर तोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सभी बैंक खातों को गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज करने के लिए डीएम ने आदेश जारी कर दिया है।

एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि अतीक अहमद के नाम से 13 बैंक खातों की जानकारी मिली जिसमें 2 बैंक खाते पहले से ही सीज हैं। 11 अन्य बैंक खातों को गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अतीक अहमद के बैंक खातों की पड़ताल की गई जिसमें कई खातों में लाखों रुपए जमा हैं। खुल्दाबाद के बैंक ऑफ बड़ौदा में 623000 तो लूकरगंज इंडियन बैंक खाते में 57 लाख जमा हैं। बताया जा रहा है कि इस खाते में सांसद निधि से पैसा आता है। इसी तरह दिल्ली, लखनऊ और बलरामपुर में कुल 13 बैंक खाते हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत सभी बैंक खातों को सीज करने की कार्रवाई चल रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को