• Subscribe Us

logo
18 अप्रैल 2024
18 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भाजपा सांसद पर कार्यकर्ता ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

Posted on: Mon, 23, Nov 2020 12:01 AM (IST)
भाजपा सांसद पर कार्यकर्ता ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) सांसद रमापति राम त्रिपाठी पर एक भाजपा कार्यकर्ता व सभासद के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करने तथा पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में पीड़ित ने प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया है।

हालांकि इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन पीड़ित का कहना है कि उसकी जान का खतरा बना हुआ है और यदि उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए सांसद जिम्मेदार होंगे। क्योंकि सांसद ने बीते वक्त 19 नवंबर की रात को अपने समर्थकों व एक ठेकेदार के द्वारा जिला पंचायत स्थित सांसद आवास पर घटना को अंजाम दिलवाया है। मामला देवरिया शहर में स्थित टाउन हाल में बने ऑडिटोरियम (प्रेक्षागृह) के नामकरण को लेकर है। इस मामले में हालांकि सांसद ने लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है और उनका कहना है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए एक भाजपा के तथाकथित कार्यकर्ता द्वारा इस तरह का अफवाह उड़ाया गया है।

जानकारी के अनुसार देवरिया शहर के वार्ड नम्बर सत्रह राघव नगर मोहल्ले के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता व सभासद आशुतोष तिवारी ने कुछ दिनों पूर्व नगर पालिका परिषद देवरिया के टाउन हॉल में बने ऑडिटोरियम हॉल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर रखने की मांग की थी। सभासद का आरोप है कि इस मामले में वर्तमान सांसद ने एक तथाकथित ठेकेदार के प्रभाव में आकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेई के स्थान पर ऑडिटोरियम का नाम पूर्व सांसद सव० मोहन सिंह के नाम पर रखवा दिया। जिसका सभासद द्वारा विरोध किया जा रहा था। आरोप है कि बीते 19 नवंबर को सांसद ने अपने आवास पर बुलाया तथा उनको विभिन्न प्रकार की धमकियां देते हुए इस मामले से हट जाने को कहा। लेकिन सभासद के द्वारा विरोध करने पर अपने समर्थकों के साथ उन्होंने गाली गलौज किया। सभासद का यह भी आरोप है कि इस दौरान सांसद के एक समर्थक ने सभासद के ऊपर पिस्तौल तानकर जान से मारने की भी धमकी दी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।