• Subscribe Us

logo
18 अप्रैल 2024
18 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

बीएसएफ की 174 बटालियन ने लगाया मेडिकल कैम्प

Posted on: Thu, 05, Dec 2019 10:07 PM (IST)
बीएसएफ की 174 बटालियन ने लगाया मेडिकल कैम्प

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) जिले के भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके में बीओपी भद्रा मैं आज 174 बीएसएफ बटालियन की तरफ से एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के गांव के सीमांत इलाके के करीबन 500 से भी ज्यादा लोगों का स्वस्थ निरीक्षण किया गया। सभी को निशुल्क इवाइयां भी दी गयीं जिसमें महिलाएं वृद्ध बच्चे सभी शामिल थे।

इस चिकित्सा शिविर में बीएसएफ के डॉक्टर की टीम थी जिन्होंने पूरी बारीकी से सभी का स्वास्थ्य निरीक्षण किया और दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर 174 बीएसएफ बटालियन के कमांडेंट गजेंद्र शर्मा ने बताया की बीएसएफ हमेशा समाज मूलक कार्यों में आगे रहती है और सीमांत इलाके के स्थानीय लोगों के बीच में सामाजिक कार्य करती रहती है। युवाओं में जागरूकता संबंधी कैंपेन एंबुलेंस की सेवा भी जरूरतमंदों को मुहैया करवाती है।

हमारी कोशिश रहती है कि हम सीमांत इलाकों के लोगों को जिनसे वह महरूम है वह सुविधा उन्हें मुहैया करवाएं। बच्चों की शिक्षा हो या उनका स्वास्थ्य। वहीं चिकित्सा शिविर में आए हुए वृद्ध लोगों ने बताया कि कि हमें शरीर में बहुत तकलीफ रहती है और कोई दवाई भी हम नहीं ले पाते हैं। आज यहां बीएसएफ के कारण हमें दर्द निवारक स्वास्थ्य संबंधी दवाइयां मिली हैं जिनसे हमें कुछ आराम मिलेगा। अस्पताल बहुत दूर है हम जा नहीं पाते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।