• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

चार करोड़ के साथ बिहार के गुटखा किंग दबोचे गये

Posted on: Sun, 06, May 2018 8:05 AM (IST)
चार करोड़ के साथ बिहार के गुटखा किंग दबोचे गये

कटिहारः (प्रभाकर प्रसाद प्रभात) गुटका किंग कहेजाने वाले मंगल बाजार निवासी अजय गुप्ता चार करोड़ नोट के साथ सिल्लीगुड़ी में गिरफ्तार कर लिये गये। सभी नोट पाँच सौ औऱ दो हजार के बंडल मे मिला। बरामदगी उसकी गाड़ी नंबर बीआर 39 एस 6996 से की गई है।

कटिहार के एक व्यापारी को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में करीब चार करोड़ रूपये कैश के साथ देर शाम अरेस्ट किया गया है। पुलिस चेकिंग के दौरान व्यापारी की गाड़ी से 500 और 2000 रूपये के नए नोटों की शक्ल में यह रूपये बरामद हुए हैं। गुटखा व्यापारी की पहचान कटिहार निवासी अजय गुप्ता के रूप में हुई है। अजय गुप्ता गुटखा व्यापारी हैं और कटिहार जिले के राजहाता विनोदपुर के निवासी हैं। पुलिस फिलहाल उन्हें अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। गिरफ्तार अजय गुप्ता कटिहार में बने वरदान बैंक्विट विवाह भवन के मालिक भी हैं। उन्हें बिहार में गुटखा किंग भी कहा जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार की शाम को नाका चेकिंग लगी हुई थी. जिस दौरान फांसीदेवा थाना क्षेत्र के मुरारीगच्छ चेकपोस्ट पर बिहार से आ रही एसयूवी कार से जांच के दौरान पुलिस ने चार करोड़ रूपये नगद बरामद किया। पुलिस के अनुसार बरामद सभी नोट 2000 और 500 रुपये के हैं। पुलिस ने कार व रूपये जब्त कर लिये है। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरी कृष्णा पाई ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्तर बंगाल में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उत्तर दिनाजपुर की ओर से आ रही कार को रोक कर पुलिस वालों ने जब तलाशी ली तो दो कार्टून में रूपये ाखे मिले। घटना की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है. इस मामले में बैंक और आयकर विभाग के अधिकारियों की भी मदद ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि नोटों की गिनती बैंक वालों से ही कराई गई है. इस सिलसिले में व्यापारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया है कि वह जीएसटी से बचने के लिए नगद में ही शुरू से व्यापार करता रहा हैं। वह व्यापारियों को देने के लिए इन रुपयों को लेकर सिलीगुड़ी जा रहे थे। उसने सिलीगुड़ी के जिन व्यापारियों के नाम बताए हैं, पुलिस उनके बारे में भी जानकारी जुटा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में स्पाइन सर्जरी कर बचाया महिला की जान DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी राहुल गांधी की यात्रा का असर, अग्निवीर योजना में बदलाव को राजी हुये रक्षामंत्री