• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

4 दिसम्बर को गोरखपुर में लागू रहेगा रूट डायवर्जन

Posted on: Thu, 02, Dec 2021 11:13 PM (IST)
4 दिसम्बर को गोरखपुर में लागू रहेगा रूट डायवर्जन

गोरखपुर, उ.प्र. (विश्वनाथ सिंह) मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम व 04 दिसम्बर को महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, गोरखपुर से महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित संस्थाओं एव उसके विचारधाराओं से जुड़े छात्र-छात्राओं द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस, शोभा यात्रा के दौरान नगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है, जो प्रातः 09ः00 बजे से जुलूस समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

टी0पी0 नगर से शहर क्षेत्र में आने वाली यातायात बेतियाहाता से शास्त्री चौराहा से अम्बेडकर, छात्रसंघ भवन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगे। शास्त्री चौराहा से कचहरी चौराहा की तरफ जुलूस के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। घोष कम्पनी से टाउनहाल की तरफ जुलूस के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। घोष कम्पनी से शास्त्री चौराहा से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। जुबली तिराहा से अग्रसेन की तरफ आने वाले वाहन जुलूस के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। वह वाहन बक्शीपुर से अलीनगर, रेती नखास होते हुये आपने गन्तव्य की ओर जायेगे।

अलीनगर से विजय चौराहा की तरफ आने वाले वाहन जुलूस के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। वह वाहन बक्शीपुर, गंगेज होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। सुमेर सागर तिराहा से विजय चौराहा की तरफ आने वाले वाहन जुलूस के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। वह वाहन धर्मशाला होते हुये आने गन्तव्य की ओर जायेगे। कालीमंदिर से गणेश चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन जुलूस के समय प्रतिबन्धित रहेगे। वह वाहन कालीमंदिर से पुलिस लाइन तिराहा होते हुये आने गन्तव्य की ओर जायेगे। जी0एम0 तिराहा से गणेश चौराहा, हरिओमनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन जुलूस के समय प्रतिबन्धि रहेगें। वह वाहन सी0एस0 चौराहा से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।

आयकर भवन तिराहा से हरिओमनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन जुलूस के समय प्रतिबन्धित रहेगें। वह वाहन आर0टी0ओ0 तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। अम्बेडकर चौराहा से तमकुही तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन जलूस के समय प्रतिबन्धित रहेगे। वह वाहन छात्र संघ, रूस्तमपुर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें। असुरन चौराहा से कालीमंदिर की तरफ चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित करेगें। वह वाहन कौवा बाग मोहद्दीपुर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें। बरगदवा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले बसों को बरगदवा से फर्टिलाइजर खजान्ची, पादरी बाजार, कौवाबाग,मोहद्दीपुर होते हुये आयेगे एवं जायेगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।