• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संतकबीरनगर जिले में शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

Posted on: Fri, 23, Jul 2021 9:46 AM (IST)
संतकबीरनगर जिले में शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) कोविड से अनाथ हुए बच्चों की आर्थिक मदद करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जिले में शुरू की गई है। जनपद में इसका शुभारंभ गुरुवार को डीएम ने किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन लखनऊ से योजना की शुरुआत की।

इसी क्रम में जनपद में अनाथ हुए बच्चों को डीएम दिव्या मित्तल द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। धनराशि सीधे उनके अभिभावक के खाते में हर महीने भेजी जाएगी। एक बच्चों को प्रति माह चार हजार रुपए मिलेगा। कोविड महामारी से अपने माता-पिता अथवा दोनों में से किसी एक को खो चुके बच्चों के पालन पोषण का जिम्मा सरकार ने उठाया है। अब हर बच्चे को चार हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा। यह धनराशि 18 वर्ष की उम्र तक दी जाएगी। योजना के तहत अभी तक जिले में 20 बच्चों का चयन हुआ है। जबकि अन्य के सत्यापन का कार्य चल रहा है।

जिसके भी आवेदन आ रहे हैं उनका सत्यापन कराकर उन्हें सूची में शामिल किया जा रहा है। हालांकि अभी स्वीकृति 20 को ही मिल सकी है। सभी 20 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने अपने पिता को कोविड-19 महामारी में खो दिया है। अब मां के कंधे पर सारा बोझ आ गया है। लेकिन योजना के शुरू होने से सभी ने राहत की सांस लिया है। इन परिवारों की माने तो यह बहुत बड़ी सहायता होगी। इससे बच्चों की पढ़ाई भी नहीं बाधित होगी और उनका खर्च भी असानी से चल जाएगा इस मौके पर मेहदवाल विधायक राकेश सिंह बघेल, सीडीओ अतुल मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ आदि लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।