• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सात दिन से अधिक समय से नलकूप बन्द पाये जाने पर डीएम ने जाहिर की नाराजगी

Posted on: Sun, 17, Jan 2021 10:34 PM (IST)
सात दिन से अधिक समय से नलकूप बन्द पाये जाने पर डीएम ने जाहिर की नाराजगी

बस्तीः जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सात दिन से अधिक समय से नलकूप बन्द पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया है कि 48 घण्टे के भीतर नलकूप ठीक कराये। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 48 घण्टे में खराब ट्रांसफार्मर बदले जाते है। इसी प्रकार यांत्रिक अथवा विद्युत दोष से खराब पड़े नलकूप 48 घण्टे के भीतर ठीक कराये।

समीक्षा में उन्होने पाया कि यांत्रिकदोष से 07 से तथा विद्युत दोष से 14 नलकूप खराब है। जिलाधिकारी ने कृषि एवं उससे संबंध विभागों की समीक्षा करते हुए एक माह के भीतर सभी लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड का विभागीय लक्ष्य अभी तक पूरा नही हो पाया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत लाभार्थी को सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाना है। इसका भी लक्ष्य अभी पूरा नही हो पाया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि उद्यान विभाग द्वारा स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के तहत केला और लीची का लक्ष्य पूरा नही किया जा सका है।

उन्होने गन्ना अधिकारी को निर्देश दिया कि 14 दिन के भीतर गन्ना मूल्य का भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के विरूद्ध वैधानीक कार्यवाही सुनिश्चित करें। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल हेतु 65 न्यायपंचायतो से भूमि का प्रस्ताव प्राप्त नही हुआ है। इस संबंध में उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। बैठक का संचालन उप निदेशक कृषि डॉ0 संजय त्रिपाठी ने किया। बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, संजेश श्रीवास्तव, डॉ0 रूप प्रकाश त्रिवेदी, संदीप वर्मा, रंजीत कुमार निराला, प्रेमचन्द्र प्रजापति एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर भाजपा विधायक के कार्यालय पर ईडी का छापा आयुष के क्षेत्र में भाजपा ने किया अच्छा काम, जिला आयुष चिकित्सा ऐसोसिएशन ने दिया समर्थन इंटरनेट पर काम कर रहे मनरेगा मजदूर, सरकारी धन डकार रहे प्रधान सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है, तेज में झुलस रहे मासूम रात 10 बजे के बाद डीजे बजा तो नपेंगे आयोजक, डीजे और मैरेज हाल संचालक Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला मंजूर नही थी दूसरी लड़की से शादी, प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब मेडिकल कालेज के गांधी वार्ड में फंदे से लटकता मिला स्टाफ नर्स का शव हाथरस से भाजपा सांसद की हार्टअटैक से मौत, टिकट कटने का था टेंशन RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार