• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम

Posted on: Tue, 24, Jan 2023 9:55 PM (IST)
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम

हर्रैया, बस्ती। विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई किया। स्थानीय ब्लॉक परिसर में खण्ड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी एवं ब्लॉक कर्मियों द्वारा परिसर की साफ-सफाई की गयी।

बीडीओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना काल से आज तक लगातार प्रगति के पथ पर है। सभी लोग निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करे तो निश्चित रूप से प्रदेश को मॉडल के रूप में विकसित किया जाता है। छावनी में राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत कार्यरत स्वयं सहायता समूहों द्वारा ब्लॉक परिसर में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी। ब्लॉक प्रमुख केके सिंह ने कहा कि समूहो के माध्यम से महिलाएं आत्म निर्भर हो रही है और लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि समूह के उत्पादों की सूची एवं फोन नंबर संबंधित कक्ष में चस्पा करें जिससे व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। इस मौके पर तमाम प्रधान, बीडीसी एवं ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मुफ्त राशन के साथ रोजगार की भी गारण्टी दे रही कांग्रेस- अशोक श्रीवास्तव Gorakpur: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली पंचर होने के काद पेड़ से टकराई हाईस्पीड कार, 4 की मौत, 2 घायल