• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अडानी प्रकरण की जांच जेपीसी से कराये जाने की मांग, लखनऊ में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

Posted on: Tue, 07, Feb 2023 9:48 AM (IST)
अडानी प्रकरण की जांच जेपीसी से कराये जाने की मांग, लखनऊ में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ, 06 फरवरी। अडानी प्रकरण पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से या सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश से जांच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रातः 11ः00 बजे परिवर्तन चौक से पैदल मार्च निकाला। कांग्रेसजन प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, श्याम किशोर शुक्ला, इन्दल रावत, मीडिया संयोजक अशोक सिंंह, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए भारतीय स्टेट बैंक मुख्यालय की ओर बढे।

इस दौरान भारी पुलिस बल ने कांग्रेसजनों को बलपूर्वक रोंकने का प्रयास किया तभी कांग्रेसजन बाबू केडी सिंह स्टेडियम के पास धरने पर बैठ गये। अंत में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पुलिस कमिश्नर लखनऊ के माध्यम से सौंपा गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने करीबी दोस्त और चुनिन्दा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश विशेषकर मध्यम वर्ग परेशान और चिन्तित है। केन्द्र सरकार द्वारा अडानी समूह में एलआईसी एवं एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों को अस्थिरता के वातावरण में झोंक दिया है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी सदन में चर्चा करने के लिए जहां एक तरफ संघर्षरत है वहीं सड़क पर हर स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत आज कांग्रेसजन सड़क पर हैं। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार सदी के सबसे बड़े घोटाले अडानी घोटाले पर चुप्पी साधे हुए है। कुछ दिनों पहले अडानी मुद्रा पोर्ट पर हजारों करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई सरकार के मुंह नहीं खुले, इनके द्वारा संचालित हवाई अड्डों पर मनमानी शुल्क वसूली होती है, सेब उत्पादकों से अडानी समूह ज्यादती करता है सरकार कुछ नहीं बोलती। जब अडानी समूह के शेयर में लगातार भारी गिरावट हो रही है नियामक संस्थाओं और सरकार की चुप्पी निश्चित रूप से दर्शाती है कि सरकार अडानी के साथ मिली हुई है।

पूरे देश में आर्थिक अव्यवस्था को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लाखों करोड़ रूपये के ऋण का एक बड़ा हिस्सा बिना किसी संपत्ति के आधार पर अडानी समूह को देना क्या सरकार की नीयत पर सवाल नहीं खड़ा करता है? प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने आगे बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में हिन्दुस्तानियों के खून पसीने की कमाई को जोखिम में डालने जैसे ज्वलंत मुद्दे पर सदन में चर्चा सरकार नहीं कराना चाहती, कांग्रेस पार्टी इसके लिए संघर्षरत है।

जिन जिन मुद्दों पर श्री राहुल गांधी जी ने सरकार एवं देश को आगाह किया चाहे वह नोटबंदी, गलत जीएसटी, कोरोना जैसे मुद्दे रहे हो सब सही साबित हुए। लगातार श्री राहुल गांधी द्वारा हम दो हमारे दो की सरकार का उल्लेख होता रहा है। आज हमारे दो में एक की पोल खुल गई करोड़ो देशवासियों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है, एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते देशवासियों की संचित धन की सुरक्षा के लिए सदन से सड़क तक संघर्ष करते रहेंगे। आज के प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव सुबोध श्रीवास्तव, मनोज यादव, कृष्णकांत पाण्डेय, विकास श्रीवास्तव, रफत फातिमा, मुकेश सिंह चौहान, द्विजेन्द्र राम त्रिपाठी, अमरनाथ अग्रवाल, वीरेन्द्र मदान आदि प्रमुख रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान