• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

नशा मुक्ति अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन

Posted on: Sat, 07, May 2022 10:06 AM (IST)
नशा मुक्ति अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) संभागीय आयुक्त बीकानेर निर्देशन में व जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ नथमल डिडेल के आदेश पर “मंशा नशा मुक्ति अभियान“ के तहत आमजन को तम्बाकू, मन स्वापक औषधियों व अन्य व्यसनों से बचाने हेतु नोबल इन्टरनेशनल एकेडमी में शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार पीलीबंगा विनोद गोदारा ने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी।

इन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने का आग्रह किया। न नशा करेंगे और न करने देंगे की शपथ दिलाई। राउमावि के प्रधानाचार्य मनोहरलाल बिस्सू ने बच्चों को नशे से दूर रहने के कि सलाह दी। व्याख्याता लक्ष्मीकान्त स्वामी ने सफल कहानी के रूप में अपने आपको को नशे में लिप्त होने के बावजूद भी दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण मुख्यधारा में आने का उदारण प्रस्तुत किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा.नरेंद्र गोदारा ने नशा क्या है? इसके क्या परिणाम होते हैं, इनसे दूर कैसे रहा जा सकता है, पर प्रकाश डाला।

अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी पूर्ण राम देव ने विद्यालयों में किस प्रकार से नशे की लत से विद्यार्थीयों को बचा जा सकता है पर जानकारी दी।सीओ भारत भूषण भारत एवं स्काउट गाइड के माध्यम से विद्यालयों में नशा प्रवृति को रोकने के प्रयासों पर प्रकाश डाला।पूर्व संयुक्त निदेशक मोहन लाल स्वामी ने विद्यालय में प्रार्थना सभाओं के माध्यम से नशा प्रवर्ति की रोकथाम के बारे में बताया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जिले के स्काऊट मास्टर, विधार्थी, प्रधानाचार्य सीमा मुंजाल, प्रबन्धक मनोज स्वामी, जमीदारा सेवा संस्थान के मदनलाल धारणिया,महेन्द्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत आग की लपटों से चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत किशोर की हत्या मामले में सभी 3 अभियुक्त गिरफ्तार Lucknow: स्पेशल जज के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम