• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

नेपाल में 400 रूपया लीटर बिक रहा पेट्रोल

Posted on: Fri, 04, Dec 2015 3:51 PM (IST)
नेपाल में 400 रूपया लीटर बिक रहा पेट्रोल

काठमांडू: (माध्यम न्यूज 24) नेपाल में नए संविधान से असंतुष्ट मधेशियों का आंदोलन जारी है। नाकेबंदी के कारण जरूरी सामानों को लेकर भारत से नेपाल जाने वाले साधन पूरी तरह बंद है। जरुरी सामानों को मुंहमांगे दाम पर बेचा रहा है। ऐसे में ग्राहकों को लुटने वाले भी कम नहीं है। पेट्रोल-डीजल की किल्लत को देखते हुए इसकी भी तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिसके जरिए हर दिन करीब 5 हजार रुपए की काली कमाई तस्कर कर रहे हैं। तस्करी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि भारत-नेपाल सीमा स्थित एक पेट्रोल पंप पर दिनभर ज्यादातर गाड़ियां नेपाली नंबर प्लेट गाडि़यां ही आती हैं। दरअसल, नेपाल में आर्थिक नाकेबंदी की वजह से पेट्रोल 400 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसे भी लेने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है। नेपाली गाड़ियां अपनी गाड़ियों की टंकी फुल कराकर नेपाल जाती हैं और वहां पर पेट्रोल को 400 के दाम में बेच कर मुनाफा कमा रही हैं। ये लूट सिर्फ पेट्रोल तक सीमित नहीं है। भारत में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत करीब साढ़े पांच सौ रुपए है, लेकिन काठमांडू में इसकी कीमत है साढ़े छह हजार रुपए। अगर इसे नेपाली रुपए में बदलें तो एक सिलेंडर की कीमत 10 हजार नेपाली रुपए होगी। पहले एक सिलेंडर 1400 नेपाली रुपए में मिलता था।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।