• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, दो की मौत

Posted on: Wed, 24, Oct 2018 8:58 AM (IST)
संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, दो की मौत

कोलकाताः (पवन शुक्ल) पश्चिम बंगाल के हावड़ा से 10 किलोमीटर दूर स्थित संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर अचानक भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही 17 लोगों के घायल होने की भी खबर है। मंगलवार शाम लगभग 6 बजे रेलवे स्टेशन के एक फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ ज्यादा होने के चलते भगदड़ मच जाने से यह हादसा हुआ।

बताया गया कि एकसाथ कई ट्रेनों के आने से अचानक फुट ओवरब्रिज पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति काबू से बाहर हो गई। घबराहट में लोग इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ के कारण 17 लोग घायल भी हो गए, जिसमें से बाद में दो लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद ही छोड़ दिया गया था और अन्य लोगों को हावड़ा जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पाते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने इस मौके पर कहा, ’रेलवे देश की मुख्य लाइफ लाइन है। रेलवे को चाहिए कि वह यात्रियों का ध्यान रखे। मैं रेलवे पर दोष नहीं मढ़ सकती हूं। मामले की जांच होनी चाहिए। मुझे लगता है कि रेलवे की तरफ से अनदेखी तो हुई है।’

एकसाथ कई ट्रेनों के आने से बढ़ी भीड़

दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया, ’नागरकोइल-शालीमार एक्सप्रेस और दो ईएमयू लोकल ट्रेनों के एक साथ आने से अचानक मची भगदड़ से यो हादसा हुआ। थोड़ी ही देर में शालीमार-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और संतरागाछी-चेन्नै एक्सप्रेस भी आने वाली थीं। प्लैटफॉर्म दो और तीन के बीच बने फुट ओवरब्रिज पर भीड़ बढ़ गई और यह हादसा हुआ।’ घटना के बाद रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। खरगापुर के लिए 032221072 और संतरागाछी के लिए 03326295561 पर फोन करके मदद मांगी जा सकती है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।