• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्राधिकृत नियंत्रक पर प्रधानाचार्य ने लगाया डराने धमकाने का आरोप

Posted on: Wed, 14, Dec 2022 11:42 AM (IST)
प्राधिकृत नियंत्रक पर प्रधानाचार्य ने लगाया डराने धमकाने का आरोप

संतकबीर नगर। जनता इंटर कॉलेज धर्मसिंहवा के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक सहित अन्य उच्चाधिकारियो को पत्र लिखकर जीआईसी खलीलाबाद की प्रधानाचार्या व प्राधिकृत नियंत्रक आशा यादव पर मानसिक उत्पीड़न करने व विद्यालय संचालन में कठिनाई उत्पन्न करने जैसे अनेक गंभीर आरोप लगाएं है। प्राधिकृत नियंत्रक पर आर्थिक भ्रष्टाचर को बढ़ावा देने, डराने धमकाने का भी आरोप लगाया गया है।

उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया है कि प्राधिकृत नियंत्रक आशा यादव द्वारा कभी भी समय से वेतन विल व शिक्षकों के अन्य देयकों पर बिना सुविधा शुल्क लिए हस्ताक्षर नही किया जाता, जिसके करण विद्यालय के शिक्षकों को कभी भी समय से वेतन नही मिल पाता है। विद्यालय के शिक्षक विनोद उपाध्याय व आशीष कुमार को संरक्षण देकर विद्यालय में प्रायोजित विबाद कराया जा रहा है। उनके द्वारा उक्त दोनों शिक्षकों से मेरे ऊपर मिथ्या आरोप लगाकर झूंठी शिकायत कराई जा रही है, जिससे विद्यालय संचालन में कठिनाई हो रही है।

प्राधिकृत नियंत्रक के अत्याचार से विद्यालय की शिक्षिका किरण वर्मा भी आहत हैँ। उन्होंने संलग्न पत्र दिनांक 7 दिसम्बर 2022 के द्वारा प्राधिकृत नियंत्रक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की है। प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया है कि विनोद कुमार उपाध्याय (स.अ.) व आशीष कुमार (स.अ.) निरंतर विद्यालय शिक्षक कार्य में रुचि नही लेते है। अक्सर बिना बताये दोपहर बाद विद्यालय से चले जाते है। 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भी विद्यालय से अनुपस्थित रहे हैँ। जिसकी सम्पूर्ण सूचना समय समय पर मेरे द्वारा प्राधिकृत नियंत्रक को दी जाती रही।

फिर भी मेरी शिकायतों व पत्रों को दरकिनार कर शिक्षकों को मनमानी करने के लिए संरक्षण दे रही हैँ। विद्यालय के अनुचर श्री हनुमान प्रसाद का बिना मेरे हस्ताक्षर के कृषक औद्योगीक पाल इंटर कॉलेज में स्थानांतरण प्राधिकृत नियंत्रक के दूरभि सन्धि से ही संभव हो पाया है, जिसके संदर्भ में विभागीय कार्यवाही गतिमान है। प्राधिकृत नियंत्रक नवीन शिक्षकों के ज्वाइनिंग, प्रथम वेतन भुगतान व स्थानांतरण पत्रावली के अग्रसारण के नाम पर भारी धन उगाही की गयी है। प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया है कि प्राधिकृत नियंत्रक आशा यादव के उत्पीड़न से आहत होकर हम लम्बे समय के लिए अवकाश पर चले गये हैँ।

हमें उम्मीद है कि वे अपने अधिवक्ता पति के सहयोग से मुझे किसी भी मामले में फंसा सकती हैँ। उनके द्वारा मुझे निरंतर डराया धमकाया जा रहा है। प्राधिकृत नियंत्रक जनता इंटर कॉलेज सहित 4 विद्यालयों की प्राधिकृत नियंत्रक है। वे जिन जिन विद्यालयों में तैनात है, उन सभी में किसी ना किसी रूप में विवाद चल रहा है। इनके नियंतराधीन किसी भी विद्यालय के शिक्षक समय से वेतन नही पा रहे हैँ।

पत्र की प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन महानिदेशक , शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, शिक्षा निदेशक माध्यमिक 18, पार्क रोड लखनऊ, अपर शिक्षा निदेशक (बालिका) 18 पार्क रोड लखनऊ, मंडलायुक्त बस्ती मंडल, बस्ती, संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल, बस्ती, जिलाधिकारी संत कबीर नगर जिला विद्यालय निरीक्षक संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक संत कबीरनगर को पंजीकृत डांक से भेजी गयी है। प्राधिकृत नियंत्रक व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खलीलाबाद की प्रभारी प्रधानाचार्य आशा यादव ने कहा है कि प्रधानाचार्य द्वारा लगाए गए समस्त आरोप निराधार हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो