• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

गरीब की गरिमा के लिए कटिबद्ध है सरकारः-नरेन्द्र मोदी

Posted on: Thu, 12, May 2022 2:19 PM (IST)
गरीब की गरिमा के लिए कटिबद्ध है सरकारः-नरेन्द्र मोदी

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले आठ साल से केन्द्र की सरकार द्रारा गरीब की गरिमा के लिए काम किया जा रहा है। अंतिम पावदान पर बैठे लोगो को विविध योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ मिले इसके लिए सरकार पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है। उन्होने कहा कि जिसका कोई नही होता उसके लिए सरकार होती है।

भरुच शहर के दूधधारा डेरी मैदान में उत्कर्ष कार्यक्रम के तहत आयोजित समारोह को वरचुएली संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जो भी मुश्किल का सामना करता है वही मजबूत बनता है। हकदार को पूरा लाभ मिलना चाहिए। गरीब को उसकी गरिमा मिलनी चाहिए। भरुच प्रशासन की ओर से चार योजनाओं के जरिए जो शत प्रतिशत काम किया गया है वह बधाई के काबिल है। पूरे देश में विविध योजनाओं में काम शत प्रतिशत संपन्न हो इसके लिए ही सरकार संकल्पबध्द होकर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के दौरान एक लाभार्थी की बेटी से वरचुएली वार्ता करते हुए भावुक हो गये थे। उन्होने कहा कि लडक़ी की संवेदना ही एक लडक़ी की ताकत होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्कर्ष समारोह एक उत्तम समारोह बन गया है। सरकार ईमानदारी के साथ एक संकल्प लेकर लाभार्थियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए पहुँच रही है। विविध योजनाओं का लाभ पाने के बाद लाभार्थियों को संतोष मिलता है व उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। सरकार की एक छोटी मदद से परेशान लोगो का हौसला बुलंद हो जाता है व इसके बाद मुसीबत खुद मजबूर बन जाती है व्यक्ति नही।

पीएम ने कहा कि चार योजनाओं से दलित, ओबीसी,एसटी समाज के साथ अल्पसंख्यक समाज को पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि कई योजनाओं की जानकारी लोगो को नही हो पाती है व इस कारण लोग इसका लाभ नही उठा पाते व कई योजनाओं को कागजों में ही संचालित किया जाता है। उन्होने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर नेकी व पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है। शत प्रतिशत लक्ष्य नेक इरादे के जरिए ही हासिल किया जाता है। उन्होने कहा कि आठ साल क ी उनकी केन्द्र की सरकार सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के प्रति ही संकल्पित रही।

उन्होने कहा कि वे कही से सीख कर नही आये थे जनता के बीच रहकर ही सीखने का काम किया। गरीबी व समस्या क्या होती है यह उन्होने बखूबी जाना है। सरकार का निरंतर प्रयास है कि गरीब कल्याण योजना का लाभ मिले व हकदारों को उनका हक मिले, किसी का हक नही छूटे। हकदार को पूरा लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है। शासन व प्रशासन के संवेदनशील होने पर ही कोई भी योजना शत प्रतिशत पूरी होती है। आठ साल के शासन में नए संकल्प न नई ऊर्जा से आगे बढऩे की तैयारी की जा रही है। उन्होने कहा कि विविध काम होने के बाद भी मोदी थकने वाले नेताओ में से नही है। मोदी एक अलग मिट्टी का बना है।

उन्होने कहा कि शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का एक सपना है। 2014 से जब से सेवा का मौका मिला तब से लोगो की भलाई के लिए काम किया जाता रहा है। पहले आधी आबादी शौचालय,टीकाकरण, बैंक खाता व बिजली सहित अन्य सुविधा से दूर थी। शत प्रतिशत लाभार्थी तक पहुँचने का संकल्प देश ने लिया है व रुकने का कोई स्थान नही रह गया है। लाभार्थी को योजना का लाभ मिलने के बाद उसके मन में मेरा देश मेरी सरकार के साथ एक कर्तव्य का बीज भी जन्म लेता है। शत प्रतिशत लक्ष्य पाने के बाद भेदभाव की गुंजाईश खत्म हो जाती है व तुष्टिकरण की राजनीति खत्म हो जाती है।

पीएम ने कहा कि जिसका कोई नही होता है उसके लिए सरकार होती है। हक की चीज गरीब के दरवाजे पर मिले एैसा काम सरकार कर रही है। गरीब कल्याण योजना का लाभ सभी को मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि विधवा बहनों ने जो राखी दी है उसका अहसान वह कभी नही भूल सकते हैं। इस धागे ने उन्हें शक्ति व सार्मथ्य दिया है। सपनों को पूरा करने की शक्ति देता है यह धागा।

भावुक हो गये मोदी

भरुच। उत्कर्ष योजना के लाभार्थियों से पीएम ने अपने मन की बात की। नेत्रहीन लाभार्थी याकूब भाई की बेटी से बात करते समय पीएम कुछ देर तक के लिए भावकु हो गये। नेत्रहीन याकूब से बात करते समय पीएम ने कहा कि उनकी बेटी कहा है तो याकूब भाई ने बगल में बैठी अपनी बेटी से बात कराई। पीएम ने उससे पूछा कि वह क्या बनना चाहती है तो लडक़ी ने कहा डाक्टर। पीएम ने कहा कि वह क्यों डाक्टर बनना चाहती है तो उसने कहा कि पिता जी की समस्या को देखकर। यह कहने के बाद याकूब की बेटी रोने लगी व उसे देखकर पीएम भी कुछ मिनटों के लिए कुछ बोल नही सके व काफी ज्यादा भावकु हो गये। पीएम ने इसके अलावा अन्य कई लाभार्थियों से वार्ता की व उनसे परिवार के एक सदस्य के रुप से बात चीत की।

भरुच से है पुराना रिश्ता

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भरुच से उनका काफी पुराना नाता रहा। उन्होने चालीस साल पहले संघ के दिनों क ी याद करते हुए भरुच शहर के कई मोहल्लों का नाम भी गिनाया व कहा कि आज भरुच तेजी से विकास के रास्ते पर दौड़ रहा है। भरुच अब युवकों के सपनों का शहर बन रहा है। नर्मदा किनारे बसे भरुच शहर में पेयल की समस्या को दूर करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि भरुच एक प्राचीन शहर रहा जिसका विदेशो से एक जमाने में व्यापार था। उन्होने इस अवसर पर भरुच के कई नेताओं के साथ कई पुराने संस्मरमणों को बताया व कहा कि उनका भरुच में आने का बहुत ही ज्यादा मन है। उन्होने कहा कि चालीस साल पहले ही उन्होने कहा था कि भरुच में कांग्रेस अब कभी नही आने वाली है।

योजनाओं को आम अवाम तक पहुँचा रही सरकारः- भूपेन्द्र पटेल

भरुच। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रदेश की सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू कर रही है। सरकार में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए पूरे मनोयोग से काम किया जा रहा है। राज्य सरकार के साथ ही साथ केन्द्र सरकार की विविध कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगो को दिलाया जा रहा है। सरकार चाहती है कि हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे। भ्रष्टाचार को दूर करने का काम किया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती