• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

अंकलेश्वर में चार दिन से लग रहा है ट्राफिक जाम

Posted on: Sun, 18, Jul 2021 4:08 PM (IST)
अंकलेश्वर में चार दिन से लग रहा है ट्राफिक जाम

अंकलेश्वर, भरुचः (बीके पाण्डेय) नर्मदा नदी पर बने नए पुल नर्मदा मैय्या ब्रिज की शुरुआत होने का असर अंकलेश्वर की यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। अंकलेश्वर में चार दिन से महावीर टर्निंग के पास ट्राफिक जाम की विकट समस्या का सामना वाहन चालकों को करना पड़ रहा है। गडख़ोल ओवरब्रिज के अधूरा रहने से हाईवे का डायवर्ट हुआ ट्राफिक स्थानीय लोगो के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है।

भरुच व अंक लेश्वर शहर को ट्राफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए नर्मदा मैय्या ब्रिज की सौगात सरकार की ओर से प्रदान की गई थी। इस ब्रिज का असर अब अंकलेश्वर में पुराने नेशनल हाईवे को जोडऩे वाले मार्ग पर देखने को मिल रहा है। ब्रिज शुरु होने के चार दिन में ही महावीर टर्निंग पीकआवर्स में वाहनों से चोकअप हो जाने से वाहन चालकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास करके शाम के समय पीकआवर्स में चक्काजाम वाली स्थिति से लोगो का ईंधन व समय बर्बाद हो रहा है।

नवनिर्मित नर्मदा मैय्या ब्रिज शुरु होने से जिले के लोगो को ट्राफिक की समस्या से छुटकारा मिलने के प्रशासनिक दावे की पोल खुलती देखी जा रही है।

ब्रिज चालू होने से मुंबई व दक्षिण गुजरात की ओर से आने वाले वाहन अब नेशनल हाईवे पर न जाकर अंकलेश्वर के भीतर से होकर जाने लगे हैं। इसका सीधा असर सुबह व शाम के समय पीक आवर्स में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। खास करके अंकलेश्वर व पानोली जीआईडीसी में नौकरी करने वाले लोगो को तीस मिनट से लेकर पौन घंटा तक जाम में फंसने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसी समय में अन्य जिलों के वाहनों के भी गुजरने के कारण यातायात जाम की विकट समस्या का सामना लोगो को चार दिनों से लगातार करना पड़ रहा है।

शाम के समय यातायात पर नियंत्रण कर पाना पुलिस के लिए भी एक टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। प्रतीन, वालिया व गडख़ोल पाटिया इलाके में जाम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। ओवरब्रिज के डाउन ट्रेक का काम चल रहे होने से ऐप्रोच रोड संकरी बन गई है। महावीर टर्निंग पर शहर व राजपीपला चौराहे की ओर से आने जाने वाले वाहनों के कारण यहा पर यातायात जाम की सबसे ज्यादा समस्या देखने को मिल रही है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन का ध्यान इस ओर आर्कष्ट कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

हाईवे पर घटी टोल की आवक

नेशनल हाईवे 48 पर से 7500 कार कम हो गई है। नर्मदा मैय्या ब्रिज के चालू होने के बाद से ही वाहन चालक टोल टैक्स बचाने के लिए नए पुल से होकर जाने लगे हैं। नेशनल हाईवे 48 पर कार का टोल टैक्स एक ओर का पच्चीस रुपया व अन्य चार चक्रीय वाहनों का टोल चालीस रुपया है। इसे देखते हुए पिछले चार दिनों में 1.87 लाख रुपये की टोल की आवक में कमी दर्ज की गई।

दुर्घटना जोन बन सकता है नवा बोरभाठा मोड़

नर्मदा मैय्या ब्रिज के बनने के बाद नवा बोरभाठा मोड़ दुर्घटना जोन बन सकता है। भरुच व अंकलेश्वर की ओर से काफी तेज गति से जाने वाले वाहनों के कारण एक्सीडेंट की संभावना सबसे ज्यादा यहा पर बन सकती है। बोरभाठा बेट गांव से निकलने वाले वाहनों को अनिवार्य रुप से यहा पर काफी देर तक रुकने क ो बाध्य होना पड़ता है। यहा पर गति अवरोधक के साथ पुलिस को तैनात करने की जरुरत है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज Lucknow: इटावा में सड़क हादसा, पिता समेत 2 मासूमों की मौत UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती