• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मासूम ‘कवि’ को मदद की दरकार

Posted on: Wed, 31, Mar 2021 11:00 PM (IST)
मासूम ‘कवि’ को मदद की दरकार

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवासतव) जिले में चार महीने का एक मासूम एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। जिसका इलाज अमेरिका से आने वाले 22 करोड़ के इंजेक्शन से हो पाएगा, लेकिन माता पिता इंजेक्शन को खरीद पाने में सक्षम नहीं हैं। माता पिता ने देश के पीएम और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।

मां बाप ने विदेश में रहने वाले लोगों से भी सहायता की अपील की है। इस सम्बन्ध में मां बाप ने बुधवार को बताया कि मासूम जिस गंभीर बीमारी से जूझ रहा है उसका नाम स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी है। इस बीमारी का इलाज भारत में नहीं है। इस घातक बीमारी का एक मात्र इलाज एक इंजेक्शन है जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है और यह इंजेक्शन यूएसए में मिलता है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर यह इंजेक्शन दो साल के अंदर मासूम को नहीं लगा तो उसकी मौत हो जाएगी।

देवरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू कालोनी के रहने वाले मोहित गुप्ता एटा जिले में बिजली विभाग के सहायक अभियंता पद पर तैनात हैं। दो साल पहले उनकी शादी प्रियंका गुप्ता से हुई थी। शादी के करीब एक साल बाद प्रियंका ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का नाम मां बाप ने कवि रखा है। जन्म के बाद से मासूम कवि के पूरे शरीर में कोई मूवमेंट नहीं थी, जिसके बाद मोहित ने अपने बच्चे को की डॉक्टरों को दिखाया, तब डॉक्टरों ने मोहित को सलाह दिया कि बच्चे को दिल्ली दिखाइए।

वे बच्चे को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी नाम की बीमारी है, जिसका एक मात्र इलाज एक इंजेक्शन है, जो यूएसए से मंगाना पड़ेगा. डॉक्टरों ने बताया कि उस इंजेक्शन की कीमत 22 करोड़ रुपये है। मासूम कवि के मां और पिता के पैरों के नीचे से मानो जमीन ही खिसक गई है। वे अपने बच्चे के इलाज के लिए भगवान से प्रार्थना और लोगों से की पैसों की अपील कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में स्पाइन सर्जरी कर बचाया महिला की जान DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी राहुल गांधी की यात्रा का असर, अग्निवीर योजना में बदलाव को राजी हुये रक्षामंत्री