• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दर्जनों गांवों में घुसा सरयू का पानी

Posted on: Mon, 03, Aug 2020 8:20 PM (IST)
दर्जनों गांवों में घुसा सरयू का पानी

हर्रैया, बस्तीः सरयू नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके चलते नदी एवं बांध के किनारे बसे गांवों में पानी भर गया है। इधर नदी का जलस्तर इस साल के अब तक के सबसे ज्यादा हो गया है। केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार नदी का जलस्तर 93.510 मीटर पहुंच गया जो कि खतरे के निशान 92.730 से 78 सेमी ऊपर है। जानकारी के अनुसार जलस्तर बढ़ने से विक्रमजोत क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों में पानी पहुंच गया है।

करीब एक दर्जन गांवों का सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से डूब चुका है। भरथापुर, कल्यानपुर, पड़ाव, बड़ागांव, अइलिया जुग्गाराय, संग्रामपुर, बेतावा सहित आधा दर्जन से अधिक गांव मैरुण्ड हो चुके हैं और तीन दिनों से दर्जनों घरों में पानी भरा हुआ है। वहीं पकड़ी संग्राम, संग्रामपुर, अर्जुनपुर, नरसिंहपुर, लकड़ीदूबे, लकड़ी पाण्डेय, खेमराजपुर, कन्हईपुर, संदलपुर, चांदपुर सहित तमाम गांवों में पानी घरों तक पहुंच गया है। बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने से अनाज व जानवरों के चारे भीग चुके हैं जिससे खाद्यन्न व चारे का संकट उत्पन्न हो गया है।

कल्यानपुर गांव के श्रीकांत पाण्डेय के टिन शेड व दिवाल गिर गयी है। वहीं गांव में घर में पानी जाने से क्षति ग्रस्त हो गया है। फसलें डूब चुकी हैं। गांव मैरुण्ड होने से लोगो के आवागमन का एक मात्र साधन नांव है। रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाएं नाव पर सवार होकर पर्व मनाने पहुंची। इधर लगातार सरयू नदी के पानी में वृद्धि से तटबंध विहीन व हाइवे पार गांवों मे दहशत का माहौल है। लोगो का कहना है कि यदि जलस्तर में इसी तरह इजाफा होता रहा तो स्थित और खराब हो जायेगी। राजस्व निरीक्षक राम सागर यादव, लेखपाल अवधेश श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, रंजीत टीम द्वारा गांवों में जाकर स्थित का जायजा लिया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर