• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

पूरी शिद्दत से लगी है स्वास्थ्य टीम

Posted on: Sat, 11, Apr 2020 9:05 PM (IST)
पूरी शिद्दत से लगी है स्वास्थ्य टीम

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) कोरोनो संक्रमण की वैश्विक महामारी से जंहा दुनिया त्रस्त है वहीं इंसान अपने घरों से दूर रहकर इस महामारी से लड़ने में दिन रात लगे हुए हैं। हम बात कर रहे गोलूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नरेन्द्र बिश्नोई व उनकी टीम की। इस कार्य को करने में गोलूवाला के डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ दिन रात जुटे हुए हैं ताकि स्वास्थ्य से जुड़ा डाटा सही तरीके से तैयार हो सके।

पिछले 20 दिनों से ये नर्सिंग स्टाफ जज्बे के साथ इस फील्ड में कार्य कर रहा है। डॉ. बिश्नोई ने बताया कि गोलूवाला क्षेत्र में लगभग 500 से ऊपर लोगों को होम आइसोलेट किया गया है इनका प्रतिदिन चेकअप कर जानकारी जुटाते हैं। जैसे ही कंट्रोल रूम या ग्रामीणों से किसी के बाहर से आने की खबर मिलती है तो तुरंत अपनी टीम के साथ निकल पड़ते हैं ताकि कोरोना जैसी महामारी को खत्म करने में देर न लगे। इस दौरान कई जगह नर्सिंग स्टाफ को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ता है लेकिन समझाईश करने के बाद लोग मान भी जाते हैं और टीम आगे बढ़ती है।

होम आइसोलेट किये लोगों को संभालने वाली टीम में सीएचसी प्रभारी डॉ. नरेन्द्र बिश्नोई, मेल नर्स सुखमन्द्र सिंह, लैब टेक्नीशियन महावीर वर्मा व ड्राइवर राजेश सहु लगे हुए हैं। चिकित्सकों के मेहनत का ही परिणाम है कि राज्य के अधिकतर जिलों में कोरोना ने पैर पसारे हैं लेकिन गंगानगर हनुमानगढ़ जिलों में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। इसके साथ ही लोग एंव प्रशासन भी यही दुआ करते हैं कि कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव निकलकर न आये।

6 डॉक्टरों की टीम सम्भाल रही ओपीडी

कोरोना संक्रमण को लेकर जहाँ ओपीडी में सैंकड़ों की संख्या में मरीज रोजाना आते हैं ऐसे में गोलूवाला सीएचसी में मरीजों को संभालने का जिम्मा डॉ.रामकुमार साहु, होम्योपैथीक डॉ.वेदप्रकाश कुमावत, डॉ.अंकुश तलेजा, डॉ.ललित मोदी, डॉ.नरेन्द्र गोदारा व आयुर्वेदिक औषधालय में सेवाएं देने वाले वैद्य डॉ. धर्मेन्द्र वर्मा पर है ताकि अस्पताल परिसर में मरीजों की भीड़ न लगे व जल्दी उपचार मिले।दूसरी ओर सीएचसी के सफाईकर्मी से लेकर पूरा स्टाफ बिना किसी भय के अपने कार्य में लगा हुआ ताकि लोग इस संक्रमण से कोसों दूर रहे।

पुलिस की भी 24 घण्टे सख्ती

कोरोना संक्रमण को लेकर देश भर में चल रहे लोक डाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए गोलूवाला पुलिस के जवान दिन रात मुस्तेद रहते हैं।थानाप्रभारी बिशन सहाय ने बताया कि कस्बे में कई जगह नाकाबंदी की गई है जिसमें लोगों द्वारा बेवजह आवाजाही को सख्ती से रोका जा रहा है।पुलिस द्वारा बेवजह घूमने वाले लोगों के वाहनों के चालान एंव सीज करने की कार्रवाई भी लगातार जारी है।स्थानीय पुलिसकर्मियों पर गांवो में गश्त के दौरान लोगों द्वारा पुष्प वर्षा भी की जाती है।पुलिस भी लगातार लोगो को सोशियल डिस्टेंस की पालना करने हेतु जागरूक कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में स्पाइन सर्जरी कर बचाया महिला की जान DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी राहुल गांधी की यात्रा का असर, अग्निवीर योजना में बदलाव को राजी हुये रक्षामंत्री