• Subscribe Us

logo
18 अप्रैल 2024
18 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

यूनियन बैंक में 22 लाख की लूट, एक बदमाश गिरफ्तार, नगदी बरामद

Posted on: Fri, 05, Aug 2022 9:59 AM (IST)
यूनियन बैंक में 22 लाख की लूट, एक बदमाश गिरफ्तार, नगदी बरामद

अंकलेश्वर, भरुच (बीके पाण्डेय) अंकलेश्वर में पीरामल नाका के पास स्थित यूनियन बैंक में गुरुवार की शाम को बैंक बंद होने से कुछ समय पहले तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूंट की वारदात को अंजाम दिया। लूटेरो ने बैंक के कर्मचारियों को देशी तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया व लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट करके भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस की ओर से चलाई गई।

गोली से एक बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लूंट कर भागते समय बदमाशों से रुपए से भरा एक थैला जमीन पर गर गया था जिसे पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने 22.70 लाख रुपए की राशि के साथ चार तमंचा पकड़े गए घायल बदमाश के पास से जब्त किया। गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भरुच भेज दिया गया था। लूट कांड की इस घटना के बाद पूरे अंकलेश्वर में खलबली मच गई।

भरुच की एसपी डाँ.लीना पाटिल के साथ अंकलेश्वर के डिप्टी एसपी चिराग देसाई व एलसीबी पुलिस के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर आ गये थे। बाईक पर सवार होकर आये तीन लुटेरो में से दो लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद सूरत की ओर फरार हो गये थे। घटना के बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे सहित पूरे जिले के सभी निकास पोईन्टों पर नाकाबंदी कर दी थी। लूटेरों की ओर से पुलिस पर फायरिंग किए जाने से सनसनी मच गई थी।

सात मिनट तक बैंक में थे लुटेरे

यूनियन बैंक की पीरामल शाखा में तीनों लूटेरे सात मिनट तक रुके रहे। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक बदमाश हथियार के साथ बैंक के अंदर प्रवेश द्रार पर पहरा दे रहा था व बाकी दो लुटेरों ने बैंक कर्मियों व प्रबंधक को हथियार के बल पर एक स्थान पर खड़ा कर बंधक बना लिये थे। लुटेरों में से एक ने कैश पेटी खोलकर कैश को बड़े से बोरे में भर लिया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: एटा में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार, 4 की मौत, 5 घायल बसपा ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाला