• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहारः 71 सीटों पर आज खत्म होगा प्रचार का शोर, मतदान 28 को

Posted on: Mon, 26, Oct 2020 10:24 AM (IST)
बिहारः 71 सीटों पर आज खत्म होगा प्रचार का शोर, मतदान 28 को

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर शाम 5 बजे थम जायेगा। फर्स्ट फेज में 71 सीटों के लिए मतदान होना है। 28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण में 16 जिले के 71 विधान सभाओं सीटों पर 1066 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस चरण में कुल दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता मतदान करेंगे। चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है. इस बीच आखिरी दिन कई बड़ी चुनावी रैलियां होने वाली हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे औरंगाबाद में और शाम 3.55 बजे पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उनके अलावा बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अभिनेता-सांसद रवि किशन 26 अक्‍टूबर को 4 चुनावी रैली करने वाले हैं।

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अभिनेता-सांसद रवि किशन राजौली, नवीनगर, दिनारा और बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और संजय जायसवाल की तीन रैलियां होनी हैं. बीजेपी के ये दोनों नेता वारसालीगंज, बोधगया और शाहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वह मुजफ्फरपुर, महुआ और मनहर में चुनावी जनसभा करेंगे. हालांकि, नीतीश जिन 3 जगहों पर रैली करने जा रहे हैं वहां दूसरे चरण में मतदान होना है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मुफ्त राशन के साथ रोजगार की भी गारण्टी दे रही कांग्रेस- अशोक श्रीवास्तव Gorakpur: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली पंचर होने के काद पेड़ से टकराई हाईस्पीड कार, 4 की मौत, 2 घायल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को दी गई इंसुलिन