• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

कोरोना ने फिर बनाया रिकार्ड, एक दिन में 57,118 नये मामले, 764 की मौत

Posted on: Sat, 01, Aug 2020 11:26 AM (IST)
कोरोना ने फिर बनाया रिकार्ड, एक दिन में 57,118 नये मामले, 764 की मौत

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने आज फिर नया रिकार्ड बनाया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 57,118 नये मामले सामने आए। 764 लोगों की मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घण्टों में 36569 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए। देश में अब तक कुल 16,95,988 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिसमें 36,551 मरीजों की मौत हुई है।

भारत में रिकवरी रेट 64.5 और डेथ रेट 2.38 हो गई है। अब तक कुल 1.94 करोड़ नागरिकों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4,453 नये मामले सामने आये, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमण के कारण 43 और मौतें होने से शुक्रवार को मृतकों का आंकड़ा 1630 पहुंच गया। यहां 39,968 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्यों में संक्रमितों की संख्या पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 4,22,118, तमिलनाडु में 2,45,859, आन्ध्र प्रदेश में 1,40,933, दिल्ली में 1,35,598, कर्नाटक में 1,24,115 और उ.प्र. में 85,641 लोग वायरस की चपेट में आये हैं।

जबकि वेस्ट बंगाल, तेलंगाना और गुजरात में भी संक्रमितों की संख्या 60 हजार से ज्यादा है। मौत के आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में 14,994, तमिलनाडु में 3,935, आन्ध्र प्रदेश में 1,349, दिल्ली में 3,963, कर्नाटक में 2,314 और उ.प्र. में 1,630 मौत हुई है। इसके अलावा वेस्ट बंगाल में 1,581 और गुजरात में 2,436 मौत दर्ज की गयी है। संक्रमण के मामले में आन्ध्र प्रदेश दिल्ली से आगे निकल गया है। फिलहाल आप अपना ध्यान रखिये और कोरोना वायरस को हराने के लिये अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखिये। 3 चीजें याद रखिये मास्क, सेनेटाइजर और 2 गज की दूरी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।