• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

याट क्लब नैनीताल की शान-श्याम नारायण

Posted on: Sat, 28, Oct 2017 9:29 PM (IST)
याट क्लब नैनीताल की शान-श्याम नारायण

नैनीतालः (कुंदन शर्मा) सरोवर नगरी में 1910 में स्थापित याट क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित चतुर्थ गवर्नर्स गोल्ड कप सेलिंग रिगाटा का पुरस्कार वितरण बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्याम नारायण व जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी द्वारा किया गया। विजेता रहे नैनीताल याट क्लब व उप विजेता रहे तमिलनाडृ की टीमों को कप दिया गया। रिगाटा की फाइनल याट रेस नैनीताल याट क्लब व तमिलनाडू सेलिंग एसोसिएशन के बीच खेला गया। इस चतुर्थ गवर्नर्स गोल्ड कप सैलिंग रिगाटा में चार टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि सेलिंग रिगाटा रोमांचक खेल है इसमें युवा खेल प्रमियों को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस तीन दिवसीय सेलिंग रिगाटा का स्थानीय जनता के साथ ही पर्यटकों द्वारा आनन्द उठाया गया। उन्होंने कहा कि सेलिंग से स्थानीय बच्चों को भी जोड़ने के भी प्रयास किये जायेगें। जनपद के साथ ही प्रदेश में जलकीड़ाओं की आपार सम्भावनायें हैं। पर्यटन के क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों को पूरा सहयोग दिया जायेगा। भविष्य में सेलिंग रिगाटा को भव्य रूप देने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगें। उन्होंने कहा कि याट नैनीताल की शान है।

इस अवसर पर क्लब के कामाडोर वीर श्रीवास्तव, बोट हाउस क्ल्ब के वाइस प्रसीडेन्ट मो0 नसीम ए खान, विजय साह, एडमिरल एचआर टंडंन, मेजर ऐके सिंह, स्क्वड्रन लीडर डीएस मजिठीया, जगदीश, ने नगरपालिका अध्यक्ष श्याम नारायण व जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी सहित अन्य अतिथियों को बुके व याट क्लब का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर एनटीवाईसी के वाइस एडमिरल ए आर टंडंन ने बताया कि इस तीन दिवसीय पाल नौकायन प्रतियोगिता में देश के प्रसिद्भ चार टीमों के लगभग 40 सैलर भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विश्व में सबसे ऊँचाई पर स्थित इस याट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में नैनीताल याट क्लब, तमिलनाडु सैलिंग एसोसिएशन, सिकंदराबाद सैलिंग क्लब, रॉयल बाम्बेकी टीमों ने प्रतिभाग किया। विशेष पुरस्कार तमिलनाडु के सेलर नवीन को बेस्ट कप्तान का पुरस्कार व प्रोमेसिंग पुरस्कार तमिलनाडु के हुसैन को दिया गया। इस मौके पर जज ब्रिगेडियर जगदीश सिंह, जीएस थुम्का, नीलिमा सिंह, सत्यवीर सिराज, श्रीमती प्रभाकर, जीएस बिष्ट, जीबी जोशी समेत अन्य लांग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रूड़ी सिंह ने किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।