• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

मौसम विभाग ने किया अलर्ट, 12वीं तक स्कूल बंद

Posted on: Fri, 04, Aug 2017 9:23 PM (IST)
मौसम विभाग ने किया अलर्ट, 12वीं तक स्कूल बंद

हल्द्वानीः (कुंदन शर्मा) मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी को दृष्टि में रखते हुये जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने 5 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयो के साथ ही आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। उन्होने कहा कि जो विद्यालय खुले पाये जायेंगे उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी।

श्री चौधरी ने कहा कि इस प्रकार का अवकाश बच्चो एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर शासन द्वारा घोषित किया जाता हे। उन्होने स्पष्ट किया कि बच्चो की सुरक्षा की दृष्टि से किये जाने वाले अवकाश में बहुत से विद्यालय खुले पाये जाते है ऐसे में कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो सम्बन्धित प्रधानाचार्य विद्यालय प्रबन्धन तन्त्र उत्तरदायी होगा। लिहाजा मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान मे रखते हुये सभी विद्यालय बन्द रखे जांए। उन्होने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों एवं शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया है कि वह आदेश का अनुपालन विद्यालयों में सुनिश्चित करायें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।