• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

कक्षा में सो गये गुरूजी, जगाते रह गये छात्र

Posted on: Sat, 25, Mar 2023 1:55 PM (IST)
कक्षा में सो गये गुरूजी, जगाते रह गये छात्र

नर्मदा, गुजरातः (बीके पाण्डेय) नर्मदा जिले की गरुडेश्वर तहसील के कोयारी गांव के प्राथमिक स्कूल का मुख्य शिक्षक नशे की हालत में स्कूल बेंच पर सोता पाया गया। सोए हुए अध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से शिक्षा विभाग मे हडकंप मच गया। शिक्षा विभाग के इज्जत की धज्जी उड़ जाने के बाद टीपीओ ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया व इसके बाद स्कूल के स्टाफ व अभिभावकों का भी जवाब लिया गया।

गांधी के गुजरात में नशाबंदी है मगर यह सिर्फ कागजों पर है। एक अध्यापक के नशे की अवस्था में स्कूल में सोने का आरोप लोगो की ओर से लगाया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सनसनी मच गई। कोयारी गांव के स्कूल में प्राथमिक शिक्षक के रुप में काम करने वाले राजेश वांसदिया शुकवार की सुबह स्कूल आया था। यह अध्यापक रोजाना बड़ोदरा से अप डाउन करता है। दोपहर में उसने स्कूली बालकों को खेलता हुआ छोडक़र क्लास रुम में जाकर बेंच पर सो गया। शिक्षक के सो रहे होने से बालकों की पढ़ाई पर इसका असर पड़ रहा था।

घटना की जानकारी पाने के बाद स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष मुकेश तड़वी स्थल पर आये व उन्होने भी बालकों के साथ सो रहे अध्यापक को जगाने का प्रयास किया मगर अध्यापक टस से मस नही हो रहा था। स्थानीय लोगो ने बताया कि स्कूल का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक का है व मुख्य शिक्षक चार बजे के करीब वर्ग खंड की बेंच पर सो गया था। शाम छह बजे उसे जब उठाने गया तो भी वह सोता रहा।

इनका कहना है

आरोपी बने अध्यापक राजेश वांसदिया ने कहा कि उनका जो वीडियो वायरल हुआ है वह बिल्कुल गलत है। नवरात्रि में उपवास रखने से व बीपी का मरीज होने से उन्होने दवा खाई थी जिस कारण चक्कर आने से वह कुछ देर बेंच पर सो गया था। कुछ खराब लोगो के कहने पर इस वीडियो को उतारकर वायरल कर दिया गया है। स्टाफ का लिया गया जवाबः- गरुडेश्वर के तहसील प्राथमिक शिक्षण अधिकारी गोपाल तड़वी ने कहा कि जिला प्राथमिक शिक्षण अधिकारी की सूचना से कोयारी गांव के स्कूल में मुख्य शिक्षक के आये वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। स्कूल का दौरा करके जवाब लिया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर