• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की अनूठी पहल, श्रद्धालुओं को ठगी से बचायेगा खास गाइड

Posted on: Fri, 23, Sep 2022 2:19 PM (IST)
विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की अनूठी पहल, श्रद्धालुओं को ठगी से बचायेगा खास गाइड

वाराणसीः विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बाबा विश्वनाथ धाम के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को ठगी से बचाने के लिये एक अनूठी पहल की है। यात्रियों को ऐसी ठगी से बचाने के लिए रेलवे स्टेशन पर खास गाइड की व्यवस्था की गई है जो न सिर्फ आपको बाबा विश्वनाथ के धाम का सुगम दर्शन कराएगा बल्कि यात्रियों को इससे संबंधित सभी जानकारी भी देगा जिससे वो ठगी के शिकार न हो सकें।

यहां बाबा विश्वनाथ धाम का दर्शन करने हर रोज हजारों पर्यटक आते हैं। कई बार ऐसा होता है जब यात्री यहां पर ठगी के शिकार भी होतें हैं। अब आपको सुगम दर्शन के लिए टिकट के साथ बाबा के धाम पर पहुंचने के लिए कितनी बार ऑटो बदलना होगा, कितना किराया लगेगा, कितना पैदल चलना होगा इन सब की जानकारी फ्री में मिलेगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने ये कदम उठाया है।

कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर मंदिर प्रशासन ने एक हेल्प डेस्क बनाया है। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से हर रोज यहां आने वाले सैकड़ों लोगों को मंदिर में दर्शन से जुड़ी सभी जानकारियां दी जा रही हैं। इसके अलावा यात्रियों के होटल या लॉज से वो कैसे मंदिर तक पहुंच पाएंगे, कितना किराया लगेगा इन सब की पूरी सही-सही जानकारी ये हेल्प डेस्क यात्रियों को दे रहा है। कैंट स्टेशन और आने वाले यात्रियों को भी मंदिर प्रशासन की ये पहल खूब पसंद आ रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती