• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीएम आशुतोष निरंजन के नेतृत्व में हुई छापेमारी, 15 सौ ली. तेल बरामद, 20 हिरासत में

Posted on: Sun, 19, Sep 2021 9:43 AM (IST)
डीएम आशुतोष निरंजन के नेतृत्व में हुई छापेमारी, 15 सौ ली. तेल बरामद, 20 हिरासत में

देवरिया ब्यूरो (ओ पी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के देवरिया में डीजल-पेट्रोल के अवैध कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी में 15 सौ लीटर तेल व यंत्र बरामद करते हुये बीस व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। एस पी डाक्टर श्रीपति मिश्र ने शनिवार को बताया कि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार को बैतालपुर तेल डिपो के आसपास तेल के अवैध कारोबार के ठिकानों पर छापेमारी की।

करीब तीन घंटे की छापेमारी में पुलिस ने 15 सौ लीटर डीजल पेट्रोल, टैंकर से तेल निकालने के सात उपकरण बरामद किया। पुलिस ने बीस लोगों को हिरासत में लिया है। बैतालपुर में विभिन्न तेल कंपनियों के तेल डिपो हैं। इन कम्पनियों के आस पास डीजल पेट्रोल का अवैध कारोबार कुछ लोग चलाते हैं। जुलाई सन् 2019 में हुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद से डिपो के आसपास तेल का अवैध धंधा बंद हो चुका था। इधर डिपो के आसपास एकबार फिर डीजल-पेट्रोल के अवैध कारोबार के पनपने की प्रशासन को जानकारी मिली थी।

पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। करीब तीन घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस ने डिपो के आसपास के विभिन्न ठिकानों से 1500 लीटर डीजल-पेट्रोल बरामद किया, जो पचास-पचास लीटर के गैलन में भरे गए थे। एक हाते में खड़े टैंकर से तेल निकाला जा रहा था। टैंकर से तेल निकालने के चार बड़े व तीन छोटे उपकरण भी बरामद हुए है। तेरह टैंकर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार छापेमारी के डर से करीब दो हजार लीटर तेल खेतों में बहा दिया गया। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ, कानूनगो अरविंद त्रिपाठी मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मुफ्त राशन के साथ रोजगार की भी गारण्टी दे रही कांग्रेस- अशोक श्रीवास्तव Gorakpur: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली पंचर होने के काद पेड़ से टकराई हाईस्पीड कार, 4 की मौत, 2 घायल