• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

आमलाखाड़ी में प्रदूषित पानी छोडऩे से बाज नही आ रही है कंपनियाँ

Posted on: Thu, 16, Sep 2021 9:21 PM (IST)
आमलाखाड़ी में प्रदूषित पानी छोडऩे से बाज नही आ रही है कंपनियाँ

अंकलेश्वर, गुजरातः (बीके पाण्डेय) अंकलेश्वर से होकर बहने वाली आमलाखाड़ी को पूरी तरह से प्रदूषित करने में कतिपय कंपनियों की ओर से कोई कोर कसर बाकी नही रखी जा रखी है। आये दिन प्रदूषित पानी को चोरी छिपे आमलाखाड़ी में बहाने का काम किया जाता है व जीपीसीबी पूरी तरह से कार्यवाही करने के स्थान पर सिर्फ मौन दर्शन कर रही है।

जांच के लिए सेम्पल बटोरने भर तक का ही जीपीसीबी का काम अब रह गया है एैसा प्रतीत होने लगा है। नई सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए कुछ ध्यान दे एैसी लोगो की मांग है। सरकार के नए पर्यावरण मंत्री के सामने भी अंकलेश्वर एक चुनौती से कम साबित होने वाला नही लगता। अंकलेश्वर आमलाखाड़ी में चालू सीजन में 8 बार से ज्यादा केमिकल वाला पानी बाहर ही बाहर से छोडऩे का काम किया गया। पीले रंग वाले पानी से पूरी खाड़ी रंगीन दिखने लग गई है।

इनका कहना है

जीपीसीबी अंकलेश्वर के प्रभारी अधिकारी एस.बी.परमार ने कहा कि पानी का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। प्रदूषित पानी कहा से आया इसकी जांच कराई जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।