• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तीन दिन के अंतराल पर मिली युवक युवती लाश

Posted on: Fri, 01, Jun 2018 11:26 PM (IST)
तीन दिन के अंतराल पर मिली युवक युवती लाश

बलियाः (विकास राय) जनपद के बांसडीह तहसील के मनियर थाना क्षेत्र के घोघा दहताल में पुल के पास में तीन दिन के अंतराल में युवती के बाद एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुल पर लाश को देखने वाले लोगों का हुजूम उमड गया।

मनियर की तरफ से बांसडीह की ओर जा रहे क्षेत्राधिकारी बांसडीह टीएन दुबे की नजर लोगों की भीड़ पर पड़ी तो भीड़ जुटने का माजरा समझने के लिए वे पुल के पास रुक गए। वहीं से उन्होंने मनियर व बांसडीह थाने की पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। कोतवाल बांसडीह संजय कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष मनियर चंद्रभान यादव पहुंचकर पानी से शव को बाहर निकलवाए। मौका मुआयना पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली एवं अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने भी किया। शव की शिनाख्त करने की काफी कोशिश की गई लेकिन शव की तत्काल शिनाख्त नहीं हो पाई। काफी देर बाद शव की शिनाख्त प्रिंस कुमार सिंह पुत्र सूर्य प्रताप सिंह निवासी गायघाट थाना रेवती के रूप में की गई।

थानाध्यक्ष मनियर चंद्रभान यादव ने बताया कि लड़के के पिता सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की। इस मामले को काजल हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रिंस कुमार सिंह काजल का फुफेरा भाई है। थानाध्यक्ष मनियर चंद्रभान यादव ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि 28 मई मंगलवार के दिन पुल के पास एक युवती का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त काजल पुत्री राजकुमार सिंह निवासी शिवपुर नई बस्ती (बेयासी) थाना दुबहड़ के रूप में हुई। अभी उस मामले की चर्चा थमी नहीं कि उसी स्थान के पास करीब 30 वर्षीय युवक का शव पानी में तैरते हुए मिला। घोघा चट्टी अक्सर सीमा विवाद में थाना मनियर एवं कोतवाली बांसडीह के बीच में रहता है।

उक्त स्थान अपराधियों के लिए हत्या कर शव को छिपाने के लिए सेफ जोन बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने एसपी श्रीपर्णा गांगुली व एडिसनल एसपी विजय पाल सिंह से मांग किया कि इस स्थान के आसपास पुलिस चौकी होना चाहिए। पुलिस चौकी न होने के कारण इस क्षेत्र में अक्सर अपराधिक घटनाएं घट रही है। पुल के निर्माण के बाद से लगभग आधा दर्जन लोगों के शव पुल के पास से बरामद हुए हैं। कुछ युवक-युवतियां यहां आकर पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या की, तो कुछ लोगों को अन्यत्र जगह हत्या करने के बाद आसानी से लाकर शव को दह़ताल में फेंक दिया गया।

अधिकारी द्वय ने इस समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए पुलिस पिकेट ड्यूटी लगाने एवं पुलिस चौकी बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने का आश्वासन दिया.




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में स्पाइन सर्जरी कर बचाया महिला की जान DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी राहुल गांधी की यात्रा का असर, अग्निवीर योजना में बदलाव को राजी हुये रक्षामंत्री