• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया

Posted on: Sun, 21, Feb 2021 10:37 PM (IST)
खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) परिवार नियोजन की सेवाओं से जन सामान्‍य को जोड़ने के साथ ही उन्‍हें त्‍वरित रुप से सेवा प्रदान करने के उद्देश्‍य से खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर किया गया। इस दौरान 58 महिलाओं ने जहां त्रैमासिक गर्भनिरोधक अन्‍तरा इंजेक्‍शन को अपनाया वहीं 42 महिलाओं को छाया की सुरक्षा मिली।

सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह के निर्देशन में खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम के नोडल डॉ मोहन झा के नेतृत्व में स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों के कर्मियों तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा उत्‍तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई के तकनीकी सहयोग से जिले में परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान महिलाओं को खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की गईं। यही नहीं महिलाओं और योग्‍य दम्‍पतियों को परिवार नियोजन के स्‍थायी साधनों को लेकर जागरुक भी किया गया। 

चौथे खुशहाल परिवार दिवस के तहत हौसला साझेदारी के तहत कार्य कर रहे निजी चिकित्सालयों को भी आयोजन से जोड़ा गया। फ्रंट लाइन वर्कर्स इस दौरान योग्‍य दम्‍पतियों को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों तक पहुंच रहे थे। इस दौरान 17 लाभार्थियों को माला एन तथा 230 काण्‍डोम भी वितरित किए गए। मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार परिवार नियोजन की साधनों की सभी इकाइयों पर शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई। साथ ही साथ आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान